MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती रुझानों में सभी सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. कुछ सीटों पर वोटों का अंतर एक लाख पार पहुंच गया है. वहीं अभी तक के वोटों की गिनती में छिंदवाड़ा सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल रही है. इन रुझानों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि "मुझे संतोष है कि पूर्ण बहुमत के साथ फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने वाली है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 की 29 सीटों से आगे चल रही है, मैं सभी को बधाई देता हूं." वोटों की गिनती शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी. एक घंटे बाद सभी सीटों पर कांग्रेस पीछे चली गई है. अब सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.






गुना-शिवपुरी सिंधिया आगे
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. इंदौर से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी 2 लाख 42 हजार मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं. वहीं विदिशा से शिवराज सिंह चौहान कुछ देर पहल डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू 14 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.



ये भी पढ़ें: भरतपुर में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 37 यात्रियों को आई चोट, गंभीर रूप घायल जयपुर रेफर