MP Lok Sabha Elections Result 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) लोकसभा सीट की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में रखी डाक मतपत्रों की मतपेटियों को आज सोमवार (3 जून) की शाम को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित मतगणना स्थल पर बने स्ट्रॉन्ग रूम में शिफ्ट किया जाएगा. मतगणना मंगलवार (4 जून)  को सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में होगी. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वोटों की गिनती के दौरान हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके लिए 54 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.


पूरी प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी
जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया है कि डाक मतपत्रों की पेटियों को आज मतगणना स्थल पर ले जाया जाएगा. इसके बाद शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार के डबल लॉक को जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जायेगा. इसकी सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को दी जा चुकी है. राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि डाक मतपत्रों की पेटियों को ले जाने में प्रयुक्त वाहन की निगरानी के लिये उसके पीछे अपने वाहन से मतगणना स्थल तक भी जा सकेंगे. समूची प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी.


मतगणना के कार्य में अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतगणना के दौरान हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. मतगणना स्थल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रत्येक काउंटिंग कमरे में चार-चार कैमरे लगाये जायेंगे. ये सीसीटीवी कैमरे काउंटिंग कमरे के तीन कोनों पर फिक्स होंगे और एक कैमरा वीवीपैट की पर्चियों की गिनती के लिये बनाये गये बूथ के ऊपर छत पर लगाया जायेगा. 


निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना कक्ष तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले कॉरिडोर पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. कैमरों को ऐसे स्थानों पर लगाया जायेगा, जिससे कि स्ट्रॉन्ग रूम से गणना कक्षों तक की हर गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा सके. इसी तरह मतगणना केन्द्र और काउंटिंग कमरे के भीतर और बाहर यहां तक कि गणना स्थल के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पासधारी व्यक्तियों की सुरक्षा जांच पर भी कैमरे से निगाह रखी जायेगी. 


54 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मतगणना की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कुल 54 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. ये कैमरे स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखने के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के अलावा होंगे. मतगणना मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में शुरू होगी. मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. विधानसभावार नियुक्त गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर प्रवेश कर लेना होगा.वहीं गणना कर्मियों को सुबह 6 बजे के पहले मतगणना केंद्र पर पहुंचना होगा.


मतगणना विधानसभावार अलग-अलग कमरों में होगी. इसी प्रकार अलग-विधानसभा के मतों की गणना के लिये नियुक्त कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जारी किये जायेंगे. गणना कर्मियों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस के गेट से गणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा. हर राउंड के ईवीएम के मतों की गिनती के परिणाम को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करके किया जाएगा. उसके बाद अगले दौर के मतों की गणना शुरू की जाएगी. हर राउंड की समाप्ति पर ईवीएम मशीनों से की गई मतगणना के परिणामों की प्रेक्षक और संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर घोषणा की जायेगी.


बता दें जबलपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. यहां 61 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था. जिले में हुए मतदान में पुरुष मतदाताओं में से 63.32 प्रतिशत, महिला मतदाताओं में से 58.61 प्रतिशत और थर्ड जेंडर मतदाताओं में से 26.31 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.



यह भी पढ़ें: Rajgarh Accident: राजस्थान से आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ में पलटी, 15 लोगों की मौत