दिग्विजय सिंह हारे तो सरपंच ने कराया मुंडन, जीत जाते तो एक वकील को छोड़ना पड़ता गांव, जानें वजह
MP Lok Sabha Elections Result 2024: राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की हार पर ग्राम पंचायत बेलास के सरपंच ने मुंडन कराया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MP Lok Sabha Chunav 2024: अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. दिग्विजय सिंह की हार और जीत को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र में 2 ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक रूप से मुंडन कराने और गांव छोड़ने की शर्त लगी थी. दिग्विजय सिंह की हार के साथ ही गांव के सरपंच शर्त हार गए और उन्होंने सभी गांव वालों के सामने मुंडन कराया है, मुंडन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे. उनके सामने बीजेपी से रोडमल नागर थे. राजगढ़ संसदीय सीट दिग्विजय सिंह परिवार का गढ़ है. इस सीट पर स्वयं दिग्विजय सिंह और उनके भाई लक्ष्मण सिंह सांसद रह चुके हैं. इस बार कांग्रेस ने राजगढ़ संसदीय सीट से दिग्विजय सिंह को ही प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इस चुनाव में दिग्विजय सिंह को एक लाख से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा है.
सरपंच और वकील के बीच लगी थी शर्त
राजगढ़ संसदीय सीट से दिग्विजय सिंह की जीत और हार को लेकर संसदीय क्षेत्र के ब्यावरा विधानसभा सीट के ग्राम पंचायत बेलास में सरपंच और वकील के बीच शर्त लगी थी. सरपंच ने कहा था कि दिग्विजय सिंह नहीं जीते तो वह सारे गांव के सामने मुंडन करा लेंगे. जबकि वकील ने कहा था कि यदि रोडमल नागर चुनाव हार गए तो वह गांव छोड़ देंगे.
दिग्विजय की हार-जीत पर लगी थी मुंडन और गांव छोडऩे की शर्त
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) June 9, 2024
- शर्त हारे सरपंच ने गांव वालों के सामने कराया मुंडन
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो @ABPNews @abplive pic.twitter.com/nSoP2zLL23
सरपंच ने निभाया वादा, कराया मुंडन
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने और दिग्विजय सिंह के चुनाव हारने के बाद गांव के गोया में स्थित सार्वजनिक चौक पर सरपंच करणसिंह ने अपने वादे के मुताबिक सार्वजनिक रूप से मुंडन करवाकर वादा पूरा किया, जिसका गांव के प्रमुख लोग दर्शक बने. मुंडन कराने के बाद गांव में घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इंदौर में कांग्रेसियों का अनूठा प्रदर्शन, शिवराज सिंह को PM और शकंर लालवानी को गृहमंत्री बनाने की मांग