MP Lok Sabha Chunav Result 2024: उज्जैन में जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ तो 99% बैटरी का निशान देखकर कांग्रेस के नेता चौंक गए. कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद उज्जैन के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तकनीकी जानकार को बुलाकर सभी शंकाओं का समाधान कराया.


उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में लोकसभा चुनाव की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से काउंटिंग हुई. उज्जैन जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की काउंटिंग जब शुरू हुई तो नागदा 
विधानसभा सीट की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भी काउंटिंग कक्षा में पहुंची. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की बैटरी जब ₹99% फुल देखी गई तो कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई. यहां तक की कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने भी आपत्ति उठाई.  


उन्होंने बताया कि जब 13 मई को उज्जैन में सुबह से लेकर शाम तक वोट डाले गए और फिर 22 दिनों तक स्ट्रांग रूम में पड़ी रही. इसके बावजूद ₹99% बैटरी फूल होना कई शंकाओं को जन्म देता है. इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी वोटिंग के दिन बीजेपी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे उस समय भी निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई थी. 


कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया खुलासा


उज्जैन के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस नेताओं की शिकायत के बाद तकनीकी रूप से दक्ष इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को बुलाया गया. उन्होंने पूरी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का परीक्षण किया. इस दौरान राजनीतिक दल के अभिकर्ता मौजूद थे. उन्होंने बैटरी को पूरी तरह सही बताया. तकनीकी टीम ने कहा कि वर्तमान समय में काफी पावरफुल बैटरी आ रही है जो कि काफी उपयोग के बाद ही डिस्चार्ज होती है, इसलिए बैटरी को मतदान के बाद चार्ज होने संबंधी शिकायत सही नहीं है. इस परीक्षण के बाद फिर काउंटिंग शुरू की गई


इसे भी पढ़ें: MP Weather: नौतपा खत्म होते ही नर्म पड़े गर्मी के तेवर, इंदौर-भोपाल सहित कई शहरों में हुई बारिश