Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चार चरण में चुनाव संपन्न कराए गए. चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल से लेकर 13 मई तक चार चरणों में एमपी की सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग पूरी करवाई. अब इंतजार है लोकसभा चुनाव के नतीजों का, जो कि 4 जून 2024 को जारी होने वाले हैं. बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की आंखें अब जून के चौथे दिन पर टिकी हैं. इसी के साथ जनता भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि उनके संसदीय क्षेत्र में सांसद की सीट किसको मिलने वाली है और केंद्र में किसकी सरकार बनेगी. 


इससे पहले यह जान लेते हैं कि मध्य प्रदेश में किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई है. दरअसल, 25 मई को चुनाव आयोग ने सभी 6 चरणों की सीटों पर ओवरऑल मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा की थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में वोटर टर्नआउट सबसे ज्यादा रहा. छिंदवाड़ा में पहले चरण यानी 19 अप्रैल को ही वोटिंग पूरी हो गई थी और यहां वोटर टर्नआउट 79.83 फीसदी रहा. 


कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने इसको लेकर खुशी भी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान छिंदवाड़ा में हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा था कि देश भर की निगाहें छिंदवाड़ा पर टिकी हैं. जानकारी के लिए बता दें यहां पर कांग्रेस ने नकुलनाथ पर दोबारा भरोसा जताया है. वहीं, बीजेपी ने उनके सामने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया. दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला होने की बात कही जा रही है.


इसके अलावा, मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट सबसे कम मतदान फीसदी वाली सीट रही. यहां केवल 49. 43 प्रतिशत ही वोट डाले गए. यहां बीजेपी के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम मिश्रा आमने-सामने खड़े हैं.


सीटवार मतदान फीसदी की बात करें तो मध्य प्रदेश का आंकड़ा कुछ इस प्रकार रहा-
पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव के मतदान हुए.
पहला चरण- 19 अप्रैल
बालाघाट- 73.45
छिंदवाड़ा- 79.83
जबलपुर- 61.00
मंडला- 72.84
शहडोल- 64.68
सीधी- 56.50


दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान पूरे हुए
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
दमोह- 56.48
होशंगाबाद- 67.21
खजुराहो- 56.97
रीवा- 49.43
सतना- 61.94
टीकमगढ़- 60.00


तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर लोकसभा चुनाव के मतदान संपन्न कराए गए
तीसरा चरण- 7 मई
बैतूल- 73.53
भिंड- 54.93
भोपाल- 64.06
गुना- 72.43
ग्वालियर- 62.13
मुरैना- 58.97
राजगढ़- 76.04
सागर- 65.75
विदिशा- 74.48


चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए
चौथा चरण- 13 मई
देवास- 75.48
धार- 72.76
इंदौर- 61.67
खंडवा- 71.52
खरगोन- 76.03
मंदसौर- 75.27
रतलाम- 72.94
उज्जैन- 73.82


यह भी पढ़ें: जबलपुर में पिता-भाई की हत्या की नाबालिग आरोपी पकड़ी गई, 75 दिन बाद हरिद्वार से मिली, आरोपी प्रेमी फरार