MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की राजगढ़ (Rajgarh) में चल रही चुनावी पदयात्रा पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो चाहती है कि दिग्विजय सिंह की पदयात्रा तीव्र गति से हो और वह पूरे प्रदेश में पदयात्रा करें. उन्होंने राममंदिर को लेकर भी दिग्विजय सिंह को घेरा है.
जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह की पदयात्रा पर तंज किया. उन्होंने कहा कि 'जहां-जहां पड़े संतन के पांव तहां-तहां बंटाधार.' 'हम तो चाहते हैं कि दिग्विजय सिंह की पदयात्रा तीव्र गति से हो और पूरे मध्य प्रदेश में हो. दिग्विजय सिंह जहां-जहां जा रहे हैं, वह राम मंदिर पर सवाल कर रहे हैं. एक तरह से वह प्रभु श्रीराम की सत्ता को चुनौती दे रहे हैं.'
'हमारे पास कार्यकर्ताओं की अथाह शक्ति है'
इसके पहले बीजेपी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि देश की जनता अपना मन बना चुकी है. जनता पीएम मोदी के काम से खुश है. इस बार बीजेपी की 400 पार सीटें आने वाली है, क्योंकि हमारे पास कार्यकर्ताओं की अथाह शक्ति है और जनता अपना आशीर्वाद देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि पिछली बार बीजेपी जबलपुर में 4 लाख 56 हजार मतों से चुनाव जीती थी.
'बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक माहौल है'
इस बार पांच लाख से अधिक मतों से विजय हासिल करना हमारा लक्ष्य है, ताकि मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जीत जबलपुर में हमारी हो. साथ ही नया रिकॉर्ड बनाकर हम आशीष दुबे को संसद में पंहुचाकर पीएम मोदी को मजबूत करें. वहीं बीजेपी केंडिडेट आशीष दुबे ने कहा कि 'बीजेपी के पक्ष में सकारात्मक माहौल है, जिसमें कार्यकर्ता अपनी मेहनत करते हुए अनुकूल परिणाम की ओर आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता ही हमारी शक्ति हैं, जो जनता तक पीएम मोदी का संदेश पहुंचा रहे हैं, पीएम मोदी की राम-राम पहुंचा रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि 'हमारा लक्ष्य जबलपुर की तेजी से बढ़ रही विकास की गति को निरंतर जारी रखना है, क्योंकि जबलपुर महानगर की श्रेणी में शामिल हो गया है. इसके साथ ही यहां के नागरिकों को भी महानगरीय सुविधाएं उपलब्ध हो और पूरे देश में हमारा शहर प्रमुख महानगरों में अग्रणी स्थान पर हो, इस लक्ष्य के साथ काम करना हमारी प्राथमिकता होगी.'