(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रही कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- 'जब तक...'
MP News: महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के लिए शनिवार (29 जून) को भोपाल पहुंची.
Congress Fact Finding Committee in Bhopal: लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर बेहद ही खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने अब इस पर मंथन शुरु कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की समीक्षा करने के लिए शनिवार (29 जून) को भोपाल पहुंची. हार की समीक्षा के लिए बैठक हो रही है.
इस कमेटी में पृथ्वीराज चव्हाण के अलावा सप्तगिरि उलाका और जिग्नेश मेवाणी शामिल हैं. यह समिति शनिवार और रविवार को पहले दौर की बैठक कर रही है. समीक्षा बैठक के दौरान, समिति के सदस्य कांग्रेस के लोकसभा (चुनाव) उम्मीदवारों के साथ बातचीत करेंगे.
कांग्रेस हालिया लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 संसदीय सीट में से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही. मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का चार लोकसभा चुनावों और इतने ही विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन रहा, हालांकि 2018 में पार्टी ने अधिक सीट जीतीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जब तक बीमारी का पता नहीं चलता तब तक इसका ईमानदारी से इलाज नहीं किया जा सकता है.''
जीतू पटवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए (जांच समिति के) निष्कर्षों के आधार पर पार्टी में बदलाव किए जाएंगे. पटवारी ने कहा कि यह बैठक दो दिन (शनिवार और रविवार) होगी और फिर पांच और छह जुलाई को होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और विधायकों को बुलाया जाएगा. पटवारी ने कहा कि बाद में जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य से बीजेपी की अराजकता को दूर करने के लिए लोगों से संपर्क स्थापित करेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राज्य की सभी 29 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी चुनाव हार गए. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही जीत पाई थी लेकिन इस बार सभी सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
Pradip Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा पहुंचे बरसाना, विवादित बयान पर बृजवासियों से मांगी माफी