(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश में कब हैं लोकसभा के चुनाव, तारीखों का हुआ ऐलान, पढ़ें डिटेल
MP Lok Sabha Election 2024 Schedule: मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 सीटों पर जीत हासिल की थी.
MP Lok Sabha Election Date: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने देश भर में सात चरणों में चुनाव करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) ने मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान कराने का फैसला लिया है. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वहीं, काउंटिंग के बाद 4 जून 2024 को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
मध्य प्रदेश में पहले चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर मतदान होगा
नोटिफिकेशन की तारीख- 20 मार्च 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 28 मार्च 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 30 मार्च 2024
मतदान की तारीख- 19 अप्रैल 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर मतदान होगा
नोटिफिकेशन की तारीख- 28 मार्च 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 4 अप्रैल 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 5 अप्रैल 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 8 अप्रैल 2024
मतदान की तारीख- 26 अप्रैल 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा
नोटिफिकेशन की तारीख- 12 अप्रैल 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 19 अप्रैल 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 20 अप्रैल 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 22 अप्रैल 2024
मतदान की तारीख- 7 मई 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
मध्य प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 13 मई को 8 सीटों पर मतदान होगा.
नोटिफिकेशन की तारीख- 18 अप्रैल 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 26 अप्रैल 2024
नाम वापसी की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल 2024
मतदान की तारीख- 13 मई 2024
वोट काउंटिंग- 4 जून 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे ताकि मतदाताओं को अपने अधिकार का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो. वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सी विजिल एप के इस्तेमाल के जरिए से आम लोग निर्वाचन आयोग से किसी भी दल अथवा उम्मीदवार की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कई चेहरे बदले
चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा से पहले ही लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैंदान में उतार दिए. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कई चेहरों को बदल दिए हैं. वहीं, कई सीटों पर पुराने उम्मीदवारों पर ही भरोसा जताया गया है. पहली लिस्ट में बीजेपी मध्य प्रदेश के लिए 24 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है. गुना से केपी यादव की जगह सिंधिया को टिकट मिला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को केपी यादव को पटखनी दी थी.
भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह पूर्व मेयर आलोक शर्मा को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. सागर से मौजूदा सांसद राजबहादुर सिंह का पत्ता साफ हो गया है. इनके बदले बीजेपी ने यहां से महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लता वानखेड़े को मैदान में उतारा है. मुरैना से पार्टी ने शिवमंगल सिंह तोमर पर भरोसा जताया है. इसके अलावा ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा को टिकट दिया गया है. सतना से गणेश सिंह को टिकट मिला है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार कौन-कौन?
उधर, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. इसके अलावा टिकमगढ़ से पंकज अहिरवार को टिकट दिया गया है. वहीं, सीधी से कमलेश्वर पटेल को पार्टी ने मैदान में उतारा है. धार से राधेश्याम मुवाल को टिकट मिला है. बेतूल से रामू टेकाम और खरगोन से पोरलाल खर्ते को मैदान में उतारा गया है.
देवास से राजेंद्र मालवीय को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा पर पार्टी ने भरोसा किया है. मंडला से ओमकार सिंह मकराम को टिकट दिया गया है.
साल 2019 लोकसभा चुनाव में क्या रहे नतीजे?
मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने यहां 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के एक मात्र सांसद नकुलनाथ हैं. कांग्रेस सांसद नकुलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ के बेटे हैं. छिंदवाड़ा सीट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में जानें की अटकलें थी, बाद में दोनों ही नेताओं ने इसे अफवाह करार दिया था.