Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Date: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान संपन्न होंगे. वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम ने दावा किया कि इस बार एनडीए को 400 सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक जीत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हम सभी इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी के नेतृत्व में 370 पार बीजेपी जाए और 400 पार एनडीए जाए. इस बार हमें अब तक का सबसे ऐतिहासिक विराट विशाल बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे."
उन्होंने आगे कहा "कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर चली जाएगी. कांग्रेस को अब तक के सबसे न्यूनतम वोट भी और सबसे कम सीटें मिलेंगी. क्योंकि एक तरफ दुनिया के लोकप्रिय नेता पीएम मोदी और दूसरी तरफ ऐसी कांग्रेस जहां नेता, नीति और नीयत नहीं हैं."
'कांग्रेस को नहीं मिल रहे उम्मीदवार'
कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी कहां से उन्हें उम्मीदवार मिल ही नहीं रहे. बड़े नेता परिणाम के डर से चुनाव लड़ने कतरा रहे हैं. जिस सेना में सेनापति ही गायब हो रहे हों उस सेना का हश्र क्या होगा ये हम सब जानते हैं."
'जहां पार्टी भेजेगी वहां जाऊंगा'
वहीं चुनाव में जिम्मेदारी को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी मुझे जहां भेजेगी मैं वहां चुनाव प्रचार के लिए जाऊंगा. मुझे विदिशा की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. मैं जनता के बीच जरूर जाऊंगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होगा. इसमें पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को 6 सीटों पर, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, तीसरे फेज 7 मई को 8 सीटों पर और चौथे फेज में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें