MP Lok Sabha Election Date: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने सात चरणों में चुनाव करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (Election Commission of India) ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव कराए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में कब डाले जाएंगे वोट?
शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में मतदान होंगे. 19 अप्रैल से 13 मई के बीच वोटिंग की जाएगी. इसके बाद, 4 जूून 2024 को नतीजों का ऐलान होगा.
पहले चरण, यानी 19 अप्रैल को जिन सीट पर वोट डाले जाने हैं, वो हैं-
- सीधी
- शहडोल
- जबलपुर
- मंडला
- बालाघाट
- छिंदवाड़ा
दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की इन सीटों पर वोटिंग
- टीकमगढ़
- दमोह
- खजुराहो
- सतना
- रीवा
- होशंगाबाद
- बैतूल
मध्य प्रदेश के तीसरे चरण में (7 मई को) इन सीटों पर वोटिंग
- मुरैना
- भिंड
- ग्वालियर
- गुना
- सागर
- विदिशा
- भोपाल
- राजगढ़
मध्य प्रदेश में चौथे चरण में (13 मई को) इन सीटों पर मतदान
- देवास
- उज्जैन
- मंदसौर
- रतलाम
- धार
- इंदौर
- खरगोन
- खंडवा
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर होगा नेताओं की किस्मत का फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं, जहां प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस समेत सपा-बसपा और अन्य दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. साल 2019 के आम चुनाव में मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोटिंग हुई थी. उस समय लोकसभा चुनाव के लिए देश में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में चुनाव कराए गए थे और परिणाम 23 मई को घोषित हुए थे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी कि देश भर में 97 करोड़ कुल वोटर्स हैं, जिनमें 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स होंगे. वहीं, पूरे देश में 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं, जिन्हें 1.5 करोड़ स्टाफ संभालते हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ, कहा- 'मैं लोधी समाज का भतीजा...'