MP News: जबलपुर में लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हवलदार को रंगे हाथ दबोचा, निलंबित
Jabalpur Bribery Case: लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के आधार पर जबलपुर में पदस्थ एक हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके एसपी ने आरोपी हवलदार को निलंबित कर दिया है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक पुलिस के हेड कांस्टेबल को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. लोकायुक्त संगठन के जरिये गुरुवार (1 फरवरी) को गोराबाजार थाने में पदस्थ हवलदार उर्मिलेश ओझा को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा गया. बाद में हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया है. इस मामले में रिश्वत लेते पकड़े गये हवलदार को एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर होने का आदेश दिया गया है.
लोकायुक्त एसपी संजय साहू मुताबिक भोंगाद्वार, रिज रोड निवासी संदीप यादव ने लोकायुक्त संगठन को शिकायत देकर बताया था कि साल 2019 में उसने राजेन्द्र जायसवाल से जमीन का सौदा किया था. उस दौरान संदीप को उक्त व्यक्ति के जरिये कुछ रकम एडवांस के तौर पर दी गयी थी, लेकिन बाद में यह सौदा रद्द हो गया था. सौदा रद्द होने के बाद संदीप यादव ने राजेन्द्र जायसवाल को एडवांस के तौर पर ली गई रकम वापस नहीं लौटाई. रकम वापस नहीं मिलने पर राजेन्द्र ने गोराबाजार थाने में संदीप यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
लोकायुक्त ने #जबलपुर में पुलिस के हेड कांस्टेबल उर्मिलेश ओझा को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा,संपत्ति संबंधी विवाद की शिकायत को निपटाने मांगी थी आवेदक संदीप यादव से रिश्वत@DrMohanYadav51 @DGP_MP @abplive pic.twitter.com/qt4koD9R4i
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) February 1, 2024
हवलदार रिश्वत के लिए दे रहा था धमकी
इस मामले में की जांच हवलदार उर्मिलेश ओझा को सौंपी गयी थी. जहां आरोपी हवलदार के जरिये इस मामले को रफा-दफा करने के लिए लिए एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी हवलदार के जरिये संदीप को लगातार धमकाया जा रहा था. इस दौरान हवलदार उर्मिलेश झा ने संदीप को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा था. उसे धमकी दी जा रही थी कि ली हुई रकम लौटाने के साथ ही उसे एक लाख रुपये चाहिए. हवलदार ने कहा कि रकम नहीं मिलने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर देगा.
लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा
परेशान होकर हवलदार के जरिये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत संदीप यादव ने लोकायुक्त संगठन से कर दी. इसके बाद लोकायुक्त टीम ने संदीप को हवलदार से बातचीत करने को कहा और सौदा 40 हजार में तय हुआ. उसके बाद गुरुवार (1 फरवरी) की शाम संदीप रिश्वत की रकम लेकर थाने पहुंचा और हवलदार को रकम देने के लिए बाहर बुलाया. थाने के बाहर जैसे ही संदीप ने हवलदार को रिश्वत दी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: