MP Lumpy Virus Cattle Affected: मध्य प्रदेश में लंपी वायरस (Lumpy Virus) से संक्रमित पशुओं (Cattle) को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी ने बड़ी जानकारी दी. एमपी में लंपी वायरस से संक्रमित 86 फीसदी पशु रिकवर हुए हैं और पिछले 10 दिनों में एक भी पशु की मौत नहीं हुई. सीनियर पशु चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अगस्त से अब तक कम से कम 291 पशुओं की मौत हो चुकी है, लेकिन पिछले 10 दिनों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया.
पशु चिकित्सा और डेयरी विभाग के निदेशक आर के मेहिया ने बताया कि कुल 17,553 पशु लंपी वायरस से प्रभावित थे और उनमें से 15,073 पशु इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में 2,480 पशुओं का इलाज किया जा रहा है. पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जुलाई में वायरल फैलने के बाद से लेबोरेटरी ने राज्य के कुल 52 जिलों में से 14 में लम्पी वायरस होने की पुष्टि की थी.
पिछले 10 दिनों से संक्रमण दर में आ रही गिरावट
आर के महिया ने बताया कि राज्य में कुल 1.87 करोड़ गोवंश की तुलना में इस वायरस से प्रभावित पशुओं की संख्या बहुत कम है. राज्य में कम से कम 11.25 लाख पशुओं को इस बीमारी से लड़ने के लिए टीका लगाया जा चुका है और इस समय टीकाकरण की 23 लाख खुराक उपलब्ध हैं. पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से संक्रमण दर में गिरावट आ रही है और राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. बता दें कि लंपी वायरस राजस्थान गुजरात से शुरू हुआ था और फिर धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में फैल गया. यह वायरस अधिकतर गोवंश को अपनी चपेट में ले रहा है.
MP News: BJP में बड़ा फेरबदल, झटके में 5 जिलों के जिलाध्यक्ष की छुट्टी से मचा हड़कंप, अब किसकी बारी?