MP Latest News: मध्य प्रदेश में कोरोना की तरह ही अब लंपी वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना ने इंसान के जीवन पर खतरा पैदा किया था तो लंपी वायरस की चपेट में मवेशी आ रहे हैं. मवेशियों में लंपी वायरस तेजी से बढ़ रहा है. राज्य सरकार ने प्रदेश भर से आने वाले मवेशी के लंपी वायरस के सैंपल की जांच करने के लिए भोपाल में पशुपालन विभाग की हाई सिक्योरिटी लैब और जबलपुर के नानाजी देशमुख पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग को अधिकृत किया है.


मध्य प्रदेश के 26 जिलों में अब तक लंपी वायरस से 101 मवेशियों की मौत हो चुकी है. यहां 7686 पशु लम्पी वायरस से प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 5432 पशु ठीक हुए हैं.


मध्य प्रदेश में पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए मुफ्त टीका भी लगाया जा रहा है. अभी तक प्रदेश के प्रभावित 𝟐𝟔 जिलों में कुल 𝟐 लाख 𝟓𝟏 हजार 𝟖𝟖𝟐 पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं.


वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस पी तिवारी के मुताबिक जबलपुर समेत प्रदेश भर से आने वाले मवेशी के सैंपल की जांच करने के लिए भोपाल में पशुपालन विभाग की हाई सिक्योरिटी लैब और जबलपुर के नानाजी देशमुख पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलाजी विभाग को अधिकृत किया गया है.


कुलपति प्रो. तिवारी ने बताया कि इसके लिए विभाग से टीम बनाई गई है, जो न सिर्फ लैब में आने वाले सैंपल की जांच कर रही है बल्कि आस-पास के जिलों में जाकर अपने स्तर पर भी सैंपल ले रही है. विश्वविद्यालय में आधुनिक लैब और अनुभवियों की टीम है,जो इस काम में लगी है.


इसे भी पढ़ें:


MP Government Recruitment: विधानसभा चुनाव से पहले MP में युवाओं के आएंगे अच्छे दिन! लगभग 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती


Ujjain News: NIA ने देर रात PFI के ठिकाने पर मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा एक आरोपी हिरासत में