MP: मध्य प्रदेश के एकमात्र इस कॉलेज को मिला NAAC का सर्वोच्च रैंक A++, उच्च शिक्षा मंत्री ने गिनाई खूबियां
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि महाविद्यालय ने पिछले कई वर्षों से बिजली कंपनी की एक यूनिट भी बिजली नहीं ली है. महाविद्यालय खुद इस्तेमाल के लिए बिजली तैयार करता है.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश (MP) का गौरव बढ़ा है. उज्जैन (Ujjain) के माधव विज्ञान महाविद्यालय (Madhav Science College) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Council) की सर्वोच्च रैंक A++ हासिल हुई है. महाविद्यालय दर्जनों खूबियां छात्रों को और अभिभावकों आकर्षित करती हैं. NACC की तरफ से हर 5 साल पर महाविद्यालयों की ग्रेडिंग की जाती है. माधव विज्ञान महाविद्यालय को A++ की ग्रेड मिलने से छात्र और प्राध्यापक काफी खुश हैं. विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University) के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में उज्जैन के एकमात्र साइंस कॉलेज को ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है.
मध्य प्रदेश में उज्जैन के एकमात्र साइंस कॉलेज को मिला ए प्लस प्लस ग्रेड
साइंस कॉलेज के छात्र रहे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने बताया कि नैक के मानक पैमाने पर महाविद्यालय को उच्च स्थान प्राप्त करने से भविष्य में काफी लाभ मिलता है. महाविद्यालय को मिलने वाले अनुदान में वृद्धि होती है. छात्र भी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. दूसरे महाविद्यालयों के मैनेजमेंट और छात्र खूबियों की जानकारी हासिल करते हैं. माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने के लिए महाविद्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों और प्राध्यापकों की कई वर्षों की लगातार से सफलता मिल पाई.
MP News: विधानसभा चुनाव में BJP को मात देने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, तैयार किया ये फार्मूला
सरकारी कॉलेजों को NAAC से ग्रेड हासिल करना काफी मुश्किल- मंत्री
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि महाविद्यालय ने पिछले कई वर्षों से बिजली कंपनी की एक यूनिट भी बिजली नहीं ली है. महाविद्यालय खुद इस्तेमाल के लिए बिजली तैयार करता है और कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में कई गुना ज्यादा ऑक्सीजन भी पेड़ पौधों के माध्यम से पर्यावरण को मिल रहा है. पानी का भी महाविद्यालय में भरपूर संरक्षण किया जाता है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने माना कि शासकीय महाविद्यालयों के लिए A++ ग्रेड हासिल करना काफी मुश्किल है. निजी महाविद्यालयों में ग्रेड हासिल हो जाती है लेकिन मध्य प्रदेश में एकमात्र साइंस कॉलेज ने इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि सरकारी महाविद्यालय भी किसी से कम नहीं है. मध्य प्रदेश में आने वाले समय और भी महाविद्यालयों को A++ मिलने वाला है. तैयारियां लगातार चल रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

