MP Rape News: खंडवा में 3 साल से मदरसे का मौलाना महिला के साथ कर रहा था रेप, अब कर्नाटक पुलिस ने किया गिरफ्तार
Khandwa News: कर्नाटक पुलिस गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मदरसे से मौलाना मुफ्ती गुलाम को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई. मौलाना पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.
Madhya Pradesh News: कर्नाटक पुलिस गुरुवार (29 दिसंबर) को मध्य प्रदेश में खंडवा (Khandwa) जिले के मदरसे से एक मौलाना को गिरफ्तार करके साथ ले गई है. मौलाना पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपित अहमदपुर खैगांव के मदरसे में मौलाना है. खंडवा एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि इस मामले की लोकल पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कर्नाटक पुलिस खंडवा आई थी और उन्होंने थाने पर सूचना दी कि उनके यहां पर आईपीसी की धारा 376 के तहत एक शिकायत दर्ज हुई है. इसके बाद थाना मोघट पुलिस ने आरोपी को पकड़ा.
वहीं मदरसे की शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी मौलाना नशे की गोलियां खिलाकर उसका रेप करता था. जब वह गर्भवती हो जाती थी तो मौलाना उसे गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसका गर्भ गिरा देता था. एक दिन मौका पाकर शिक्षिका मदरसे से भाग निकली और अपने गांव कर्नाटक पहुंचकर पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस खंडवा पहुंची और आरोपी मौलाना सहित उसके साथी को गिरफ्तार किया.
इनको किया गया गिरफ्तार
इस मामले में कर्नाटक पुलिस मोघट थाने पहुंची, उसके बाद खंडवा पुलिस की मदद से अहमदपुर खैगांव पटाखा फैक्टरी के पास स्थित मदरसे पहुंची. यहां पुलिस ने मौलाना मुफ्ती गुलाम पिता तस्लीम जिलानी अजहरी और उसके सहयोगी शकील पिता इमामुद्दीन निवासी रामनगर को गिरफ्तार किया. वहीं मौलाना को जानने वाले लोगों ने इस मामले को साजिश बताया है उनका कहना है कि दोनों का इस्लामिक तरीके से निकाह हुआ था. फिलहाल आरोपी मौलाना और एक अन्य साथी को कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
हिंदू जागरण मंच ने की जांच की मांग
इस घटना के बाद हिंदू जागरण मंच मदरसों की जांच को लेकर मैदान में उतर आया है. शुक्रवार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कुछ मदरसों में साउंड सिस्टम से अजान की जाती है.मदरसा सिर्फ तालिम के लिए बना है. यहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है, लेकिन इसके विपरित अवैध मदरसों से तकरीर और नमाज की अजान दी जाती है, जो गलत है. ऐसे मदरसों से तुंरत साउंड सिस्टम हटाया जाना चाहिए.