Gupt Navratri 2023: गुप्त नवरात्रि आज से, शुभ मुहूर्त में होगी पूजा अर्चना; 12 साल बाद बना ये योग
Gupt Navratri 2023 News: माघ मास की गुप्त नवरात्रि का आज से शुभारंभ हो चुका है. वहीं पंडितों के अनुसार गुप्त नवरात्रि की स्थापना के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं.
Magh Gupt Navratri 2023: माघ मास की गुप्त नवरात्रि का आज से शुभारंभ हो गया है. पंडितों के अनुसार 12 साल बाद सर्वार्थ सिद्धी योग बना है. गुप्त नवरात्रि घट स्थापना के लिए आज दिन भर में तीन शुभ मुहूर्त हैं. पंडितों के अनुसार श्रावण, पुष्कर नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धी योग में माता शक्ति का पूजन शुरु होगा.
पंचाग के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे से सर्वार्थ सिद्धी योग पुष्कर नक्षत्र योग की शुरुआत हुई है, जिसका प्रभाव दिनभर रहेगा. गुप्त नवरात्रि में कन्या पूजन, गौ पूजन, अखंड ज्योति की स्थापना की जाएगी.
मां लक्ष्मी ऐसे होंगी प्रसन्न
पंडितों के अनुसार गुप्त नवरात्रि के दौरान धन-दौलत में वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर कमल का फूल अर्पित करें. साथ ही रोज पूजा के दौरान मां दुर्गा को श्रंगार सामग्री अर्पित करें. ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
सुबह सात बजे से शुरु हुआ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार गुप्त नवरात्रि की स्थापना के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं. सुबह सात बजे से मुहूर्त की शुरुआत हुई है. जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर दो से साढ़े तीन और शाम को छह बजे से रात साढ़े दस बजे तक घटना स्थापना का मुहूर्त हैं. वहीं इस बार गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023 से 30 जनवरी तक रहेगी.
गुप्त नवरात्रि के दौरान कई व्रत-उत्सव जाते हैं मना
माघ मास की इस गुप्त नवरात्रि के दौरान कई व्रत-उत्सव मनाए जाते हैं. इस बार गुप्त नवरात्रि के अंतर्गत 25 जनवरी को विनायकी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा. 26 जनवरी को देवी सरस्वती का प्रकटोत्सव वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाएगा.
वहीं 28 जनवरी को अचला और रथ सप्तमी का पर्व रहेगा. 29 जनवरी को भीष्म अष्टमी का व्रत किया जाएगा. गुप्त नवरात्रि के अंतिम दिन यानी 30 जनवरी को महानंद नवमी का उत्सव मनाया जाएगा.
MP Politics: चुनावी से पहले तीखी हुई जुबनी जंग, CM शिवराज ने कमलनाथ को बताया कुंठित बुजुर्ग व्यक्ति