Mahakal Lok Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा कराने वाले शासकीय पंडित घनश्याम पूजारी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा करा रहे थे. उस समय वे मंत्रोचर के साथ प्रसन्ना भाव से महाकाल की स्तुति कर रहे थे. उन्होंने पूरी पूजा के बारे में एबीपी न्यूज़ को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान महाकाल के सामने क्या प्रार्थना की. 


एबीपी न्यूज़ ने पहले ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करने के लिए पहुंचेंगे, तब शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु की ओर से उन्हें पूरी पूजा कराई जाएगी. पंडित घनश्याम गुरु ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भ गृह में पहुंचे तो सबसे पहले उनके मस्तक पर चंदन लगाकर उन्हें तिलक लगाया गया. तिलक लगाने के बाद उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई गई.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकालेश्वर के दरबार में की ये कामना


भगवान शिव को रुद्राक्ष की माला काफी प्रिय होती है और जब कोई भी भक्त रुद्राक्ष की माला धारण करके भगवान शिव की आराधना करता है तो उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. आज महाकालेश्वर के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की खुशहाली और भारत के विकास तथा यहां के लोगों की सुख समृद्धि के लिए कामना की. उन्होंने बताया कि भगवान महाकाल को चंदन से शृंगारित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भगवान महाकाल की आराधना कर रहे थे, उस दौरान वे मन में मंत्रोच्चार भी कर रहे थे. ऐसा कहा जा रहा है कि जब भगवान की पूजा की जाती है तब गुरु मंत्र का जाप भी किया जाता है.


पूजन सामग्री की भी हुई जांच


पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजन सामग्री और अन्य श्रृंगार सामग्री को लेकर सुबह से मंदिर में तैयारियां कर ली गई थी. क्योंकि प्रधानमंत्री को विशेष प्रकार की सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए सभी सामग्री की पहले जांच की गई. इसके बाद सामग्री को मंदिर में लाया गया. 


इसे भी पढ़ें:


Khandwa: मुस्लिम समाज के थाना घेरने पर पुलिस ने चार युवकों को छोड़ा, ईद मिलादुन्नबी जुलूस में भड़काऊ नारे का मामला


Mahakal Lok Inauguration: PM मोदी के कार्यक्रम की वजह से बदली गई महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था, इस समय तक रहेगी रोक