Congress President Election Result: 24 साल बाद आखिरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार से बाहर के नेता की ताजपोशी होने जा रही है. अध्यक्ष चुनाव के लिए बीते दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच मुकाबला हुआ था. इसके लिए बकायादा वोटिंग हुई थी जिसके परिणाम 19 अक्टूबर को आ गए हैं.


अध्यक्ष के चुनाव में कुल 9497 वोट पड़े थे. इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद की रेस में शामिल नहीं था. ऐसा पिछले 24 साल में पहली बार हुआ है जब गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता अध्यक्ष पद तक पहुंचा. इससे पहले सीताराम केसरी ऐसे अध्यक्ष थे, जो गांधी परिवार से नहीं थे.


416 वोट अमान्य हो गए


इस चुनाव के रिजल्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने ही सहयोगी प्रतिद्वंदी शशि थरूर को हरा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए 9 हजार 385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. इसमें से मल्लिकार्जुन खड़गे को 7 हजार 897 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 01 हजार 72 वोटों से ही मिले. 416 वोट अमान्य हो गए। इस तरह से अब मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ताजपोशी होगी.


पीसीसी में खुशी का माहौल


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए भोपाल के पीसीसी में भी वोट डाले गए थे. इसके प्रचार के लिए बकायादा दोनों ही नेता भोपाल पहुंचे थे. राजधानी के पीसीसी में हुई वोटिंग के दौरान 500 से अधिक वोट डाले गए थे. परिणाम आने के बाद पीसीसी में जश्न का माहौल देखा गया.


परिणाम को लेकर दोपहर 12 बजे से पीसीसी में कांग्रेस नेताओं का जुटना शुरू हो गया था। परिणाम आने के बाद कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. इस दौरान करीब 03 दर्जन से अधिक नेता शामिल हुए.


MP News: मध्य प्रदेश में वेयरहाउसों के लिए लागू हुई नई पॉलिसी, जानिए- पहले सरकारी गोडाउन खाली होगा या निजी