MP News: मध्य प्रदेश के नीमच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से परेशान फरियादी ने अफसरशाही और सत्ता को जगाने का अनोखा तरीका अपनाया. शिकायतों का पुलिंदा लपेटकर लोटन करते हुए फरियादी कलेक्ट्रेट पहुंच गया. आवेदनों की पूंछ बनाकर अजगर की तरह रेंगते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे फरियादी को देखने के लिए भीड़ लग गयी. फरियादी का नाम मुकेश प्रजापति है.


नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से मुलाकात कर फरियादी ने मामला बताया. फरियादी ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों के अलावा लोकायुक्त और मुख्यमंत्री से भी की. सुनवाई नहीं होने पर विरोध स्वरूप लोटने करते हुए कलेक्टर से शिकायत करने का फैसला लिया. नीमच कलेक्टर कार्यालय की तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जनसुनवाई में रेंगते हुए पहुंचने वाले शख्स मोहन यादव सरकार की लाचारी को दर्शाता है. 






शिकायतों का पुलिंदा लपेटकर पहुंचा फरियादी


मामला पंचायत कांकरिया तलाई में निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर घोटाले का है. पीड़ित फरियादी ने तत्कालीन सरपंच और पति पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. मुकेश प्रजापति ने बताया कि तत्कालीन सीईओ गुरुप्रसाद की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया गया. फरियादी ने घोटाला मामले की जांच ईडी से कराने की मांग की. कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मुकेश प्रजापति की बात सुनकर जांच के निर्देश दिए.


मुकेश प्रजापति ने बताया कि समय रहते भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर अजगर व्यवस्था को निगल जाएगा. उन्होंने कहा कि कांकरिया तलाई में सवा करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. भ्रष्टाचार के सबूत पेश करने पर भी अधिकारियों ने मुकेश प्रजापति की गुहार नहीं सुनी. सुनवाई नहीं होने से परेशान फरियादी ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. भ्रष्टाचार की शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे फरियादी की चर्चा दूर दूर तक हो रही है. 


ये भी पढ़ें-


MP में अमानक दवाओं की सप्लाई पर चिकित्सक महासंघ अलर्ट, CM मोहन यादव को लिखी चिट्ठी में की ये मांग