Madhya Pardesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indor) के पास राऊ में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को हत्यारों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिजनों को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक पर शक है, जिनसे शराब के पैसे को लेकर विवाद किया था. राऊ पुलिस के अनुसार मृतक का नाम योगेश पिता नंदकिशोर चौहान है. वह एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करता था.


पुलिस का कहना है कि युवक गुरुवार-शुक्रवार की देर रात संजय नगर में मिला. शरीर पर एक से ज्यादा चाकू के घाव के निशान थे. सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिला. गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक योगेश पुत्र नंदकिशोर ओम साईं नाथ कॉलोनी का रहने वाला था. उसके पिता वेटरनरी कॉलेज में कर्मचारी हैं.


परिजनों को पड़ोसी पर शक
योगेश के भाई गोल्डी ने बताया कि गुरुवार रात को योगेश का उसी कॉलोनी में रहने वाले मुरली से शराब को लेकर विवाद हुआ था. योगेश ने घटना की जानकारी गोल्डी को फोन पर दी थी, लेकिन उस समय गोल्डी अपने ससुराल में था. उसने योगेश को भरोसा दिलाया कि वह सुबह घर आकर मुरली से मामला सुलझा लेगा, लेकिन सुबह योगेश की हत्या के बारे खबर मिली.  


गोल्डी ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार को शक है कि हत्या के पीछे मुरली, उसका बेटा और धर्मेंद्र उर्फ दीपेश नाम का एक और शख्स है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोल्डी द्वारा बताए गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी हत्या का पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.




यह भी पढ़ें: MP Monsoon: पूर्वी एमपी में नहीं बरसी इंद्र देव की कृपा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश