Watch: खंडवा में ताजिया जुलूस में युवक ने लहराया फिलिस्तीनी झंडा, बजरंग दल ने दर्ज कराया केस
Khandwa News: खंडवा के शिवाजी चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान एक युवा फिलिस्तीन का झंडा लहराता नजर आया. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में ताजिया जुलूस के दौरान एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता नजर आया. बता दें खंडवा में मोहर्रम की 10वीं तारीख के मौके पर देर शाम ताजिया का चल समारोह निकाला जा रहा था, जिसमें शामिल युवा अपने हाथों में मुस्लिम धर्म से जुड़ा झंडा साथ लेकर चल रहे थे. हालांकि, इस दौरान शहर के शिवाजी चौक पर एक युवा फिलिस्तीन का झंडा भी लहराता नजर आया.
दरअसल, खंडवा में शाम को ताजियों का जुलूस निकलना शुरू हुआ, जो शांति पूर्वक तरीके से देर रात तक चलता रहा. इस बीच शाम को फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाला वीडियो वायरल हुआ जो बजरंग दल तक भी पहुंचा. इसके बाद बुधवार की रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
खंडवा में मोहर्रम के मौके पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया। #फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाला वीडियो #viral होते हुए ही बजरंग दल ने पुलिस में शिकायत दर्ज की पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है #Palestine #MadhyaPradesh pic.twitter.com/6btzJ70GbH
— Shaikh Shakeel (@Shaikh0733) July 18, 2024
बजरंग दल ने दी चेतावनी
इसके साथ ही इसे देश विरोधी गतिविधि मानते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं कार्रवाई न होने पर हिंदू समाज के शक्ति प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. बजरंग दल की इस शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले को संज्ञान में लेते हुए रात में ही दो युवकों को हिरासत में ले लिया.
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने कहा कि इन युवकों से पूछताछ करके माहौल खराब करने वाले लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि शाम को एक जानकारी आई थी, जिसमें बजरंग दल के लोगों ने शिकायत की है कि खंडवा में दिन में ताजियों के भ्रमण के दौरान शिवाजी चौक के पास कोई लड़का झंडा लेकर घूम रहा था, जिसकी पहचान फिलिस्तीन के झंडे के रूप में हुई है. जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जाहिर की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

