Mandla Food Poisoning: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) जिले में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. मंडला के नारायणगंज (Narayanganj) विकास में 6 से ज्यादा गांवों में ग्रामीण फुल्की और आइसक्रीम खाने के बाद बीमार हो गए हैं. सभी को नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. कुछ ग्रामीणों की हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें मंडला के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इस बीच सूचना पर जिल के कलेक्टर हर्षिका सिंह ग्रामीणों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल कलेक्टर ने जिले में फुल्की चाट पर जांच रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध लगा दिया है.

 

साथ ही फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में फुल्की बेचने वालों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग में पाया गया कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे छह सात परिवार रहते हैं, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई के निवासी हैं. ये लोग पूरे जिले में फुल्की और आइस्क्रीम आदि का मौसमी व्यवसाय करते हैं.

 


 

ग्रामीणों ने की फुल्की वाले की पहचान

इधर पुलिस के सर्चिंग अभियान के दौरान रविवार को राधा कृष्ण वार्ड में फुल्की बेचने वाले यूनुस मंसूरी को पकड़ा है. खाने वालों ने भी यूनुस की पहचान कर ली है. इसी तरह चिरईडोंगरी में फुल्की बेचने वाले जालौन के यूसुब से भी पूछताछ की जा रही है.

 

साइट्रिक एसिड बना बीमारी का कारण

पुलिस से पूछताछ के दौरान यूसुब ने बताया कि खटाई के लिए साइट्रिक एसिड डाला गया है, लोग उसी से बीमार हुए हैं. साइट्रिक एसिड में एक्सपायरी तारीख का उल्लेख नहीं होने के कारण उक्त दुकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई. इधर खाद्य विभाग की ओर से कोतवाली थाने में फुल्की वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.