पुलिस ने मनाया बदमाश का जन्मदिन, वीडियो वायरल होने पर 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज
Mandsaur News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पप्पू दायमा नाम के अपराधी का साथ दोनों पुलिस अधिकारी जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दिए थे.
Mandsaur News: अपराधी और पुलिस के बीच सांठ-गांठ के आरोप कई बार लग चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने पुलिस पर लगने वाले आरोप को बल दे दिया है. इस मामले में मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.
मंदसौर के दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने के बाद उनकी जांच भी पुलिस अधिकारियों को सौंप दी गई है. सुनील सिंह तोमर और जगदीश ठाकुर जो की नई आबादी पुलिस थाने में पदस्थ हैं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था.
क्या है पप्पू दायमा पर आरोप?
इस वीडियो में दोनों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक आदतन अपराधी का जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दे रहे थे. जब सोशल मीडिया के माध्यम से मंदसौर एसपी के पास वीडियो पहुंचा तो उन्होंने दोनों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच भी सौंप गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वायरल वीडियो में पप्पू दायमा नाम के अपराधी के साथ दोनों पुलिस अधिकारी जन्मदिन मनाते हुए दिखाई दिए थे. पप्पू पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मंदसौर के कुख्यात तस्कर पप्पू का जन्मदिन मनाते पुलिस अधिकारी @abplive @ABPNews pic.twitter.com/0mJafogPBj
— vikram Singh jat (@vikramsinghjat7) January 21, 2025
वायरल वीडियो में दिख रहे हैं कई बदमाश
पप्पू के जन्मदिन का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के साथ कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी दिखाई दे रहे हैं. जन्मदिन की पार्टी में दोनों पुलिस अधिकारियों को शामिल होना महंगा पड़ गया. पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद दोनों को निलंबित करते हुए लाइन में अटैच किया है. उन्होंने अपराधी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने को गंभीर कदाचार माना है.
एमपी हाई कोर्ट के पूर्व जज रोहित आर्य को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सुनवाई का वीडियो होता था वायरल