Jabalpur Market: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) सहित दूसरे महानगरों की तर्ज पर संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) में भी खाने-पीने के बाजार 24 घंटे खोले जाने की मांग उठी है. बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ (BJP Vyapari Prakoshth) के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात कर 24 घंटे जायके का आनंद लेने शहर के लोगों के लिए बाजार खोले जाने की मांग का एक पत्र सौंपा है. उन्होंने जल्द ही इस पर अमल करने की मांग भी की है. गौरतलब है कि इंदौर जैसे महानगर में 24 घंटे चिन्हित बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है, जहां शहरवासी जायके का आनंद उठा सकते हैं.


जबलपुर शहर में भी खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. इसके साथ ही साथ महाकौशल का केंद्र होने के चलते यहां आस-पास के जिलों से भी लगातार लोगों का आवागमन होता रहता है. इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए शहर भर के ऐसे 14 स्थानों का चयन कर बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ ने एक मांग पत्र कलेक्टर इलैयाराजा टी को सौंपा है.


ये भी पढ़ें- Indore Fraud: पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था ठग, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार


जबलपुर में रात 11 बजे बंद होती हैं दुकानें


बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष जैन कल्लू ने मांग की है कि इन बाजारों में खाने-पीने की सामग्री शहरवासियों को उपलब्ध हो, जिससे न केवल व्यापार बढ़ेगा, बल्कि रात में होने वाली शराब खोरी या अन्य अपराधिक वारदातों में भी कमी आ सकती है. वहीं बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल के नेतृत्व में कलेक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वर्तमान में बाजार रात्रि 11 बजे बंद कराने की प्रशासनिक व्यवस्था है और इस कारण देर रात खाद्य सामग्री की उपलब्धता नहीं होने से जन सामान्य को परेशानी होने के साथ ही व्यवसायियों की आजीविका भी प्रभावित होती है.


इंदौर में 24 घंटे बाजार खुले रखने की हो चुकी है पहल


उन्होंने कहा कि पहले खाद्य सामग्री का व्यापार मध्य रात्रि तक चलने के कारण काफी चहल-पहल रहा करती थी. इंदौर में तो देर रात खाद्य सामग्री की बिक्री होने की व्यवस्था रही है और अब वहां 24 घंटे बाजार खुले रखने की पहल हो चुकी है. इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित, मुकेश सोनी, अमन बिंद्रा, सचिन गुप्ता, राहुल तिवारी, राजेश गुप्ता, श्रीचंद बठीजा, शुभम मिश्रा, अतुल जैन, अमित दुबे, आशीष सेन, विवेक शिवहरे, सौरभ नेमा और रोहित चौरसिया सहित दूसरे कार्यकर्ता उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें- BJP सांसद प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान- 'मेरे गोद लिए गांव में लोग बेच देते हैं बेटियां', कांग्रेस ने उठाये ये सवाल