Ayodhya Ram Mandir: 500 सालों के इंतजार के बाद आखिरकार 22 जनवरी को रामलला अयोध्या के राम मंदिर में विराजेंगे. इस पल का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस पल को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग जतन कर रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) ने तमाम मॉल, रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों में राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था, मगर ऐसा नहीं हुआ. इस पर पुष्यमित्र भार्गव ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि कहा है कि इंदौर वालों को जवाब देना भी आता है.


महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सारे मॉल्स, रेस्टोरेंट और संस्थानों से हमने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का आग्रह किया था. कई लोगों के मन में यह विषय था तो मेरा उनसे यह कहना है कि यदि 25 दिसंबर से 2 जनवरी और अभी भी कई जगह सेंटा क्लॉज और क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं. वह लगाने से अगर आपको आपत्ति नहीं है तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही यदि इस प्रकार से किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता उनको भी जवाब देना जानती है.


इंदौर में 22 जनवरी को जलेंगे 1.11 करोड़ दीप
पुष्यमित्र भार्गव ने आगे कहा कि यह रामजी का काम है. रामराज्य का काम है. मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होगी. वहीं 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए इंदौर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे. राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव की तैयारियों को लेकर शहर के गणमान्य लोगों की बैठक की.


इसके बाद उन्होंने बताया कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उत्सव के तहत 22 जनवरी को इंदौर के घर-घर में 1.11 करोड़ दीप जलाए जाएंगे. इसमें जन प्रतिनिधियों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोग सहयोग करेंगे. वहीं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं. घरों से लेकर सड़कों तक को सजाया जा रहा है.



ये भी पढ़ें: MP Politics: CM मोहन यादव से शिवराज सिंह चौहान ने की मुलाकात, आखिर क्या हुई बात?