MP News: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे MP के मंत्री विश्वास सारंग, गुजरात में कार को ट्रक ने मारी टक्कर
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है. आज तीन बजे मंत्री सारंग की कार को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
Road Accident: मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (MP Medical Education Minister Vishwas Sarang) की कार गुजरात (Gujarat) में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. गनीमत रही की मंत्री हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसा कार्यकर्ताओं की बैठक से लौटते समय भिलडी में हुआ. गुजरात प्रवास पर गए मंत्री विश्वास सारंग विधानसभा कांकरेज में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गए थे. बीजेपी संगठन ने विश्वास सारंग को गुजरात के बनासकांठा जिले की 4 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है.
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री सारंग
गुजरात में पिछले कई दिनों से मंत्री सारंग धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आज करीब 3 बजे मंत्री सारंग की वाहन को ट्रक ने गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी. हादसे में मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही विश्वास सारंग बाल-बाल बच गए.
Udaipur News: अब बिजली चोरी की तो कंट्रोल रूम में बजेगी घंटी, विभाग कर रहा इस पायलट प्रोजेक्ट पर काम