MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई. वहीं इस बैठक में कमलनाथ को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ाने की जिम्मेदारी दी गई. मीटिंग में विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर भी चर्चा हुई. किसी से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं के साथ हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक की. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेता मौजूद थे.


लोकसभा के लिए दी गई जिम्मेदारी
इस बैठक में कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का खाका पेश किया. मध्य प्रदेश के नेताओं ने आलाकमान को बताया कि लोकसभा चुनाव की रणनीति क्या होगी. बैठक में नेताओं ने की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 230 सदस्यीय सदन में 163 सीट जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी है. कांग्रेस सिर्फ 66 सीट ही जीत सकी. इसी हार को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश इकाई के साथ मंथन किया.


कमलनाथ से नहीं मांगा गया इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले खबरें चल रहीं थी कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की इस करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से कमलनाथ से इस्तीफा मांगा गया है. हालांकि कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसका खंडन किया गया. कांग्रेस की तरफ से इसे अफवाह बताते हुए कहा कि ये महज एक अफवाह है और कमलनाथ से कोई इस्तीफा नहीं मांगा गया है.


ये भी पढ़ें


BJP CM Name: सीएम पर सस्पेंस के बीच शिवराज सिंह चौहान से मिले प्रह्लाद पटेल, तस्वीर के क्या हैं सियासी संकेत?