MP Ajab Hai: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की खूबसूरती को दर्शाते हुए कई क्रिएटिव गाने और वीडियो जारी करती है, जो हमारे दिमाग में घर कर जाते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने 2016 में आए लेजेंडरी गाने 'एमपी में दिल हो बच्चे सा' का एक नया वीडियो निकाला है, जिसमें खिलौनों के जरिए बड़े ही रचनात्मक तरीके से मध्य प्रदेश को दिखाया गया है. वीडियो में गाने को बच्चे की आवाज दी गई है, जो काफी आकर्षक है.


मध्य प्रदेश का टूरिज्म डिपार्टमेंट ने बाल दिवस पर फिर से अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए भारत की जनता के सामने एक वीडियो पेश किया है. पर्यटन विभाग हमेशा ही बड़े प्यारे और मन मोहने वाले विज्ञापन बनाता रहता है. अब यह नया वीडियो भी सोशल मिडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया है. वीडियो में प्रदेश की सुंदरता दिखाने के लिए शैडोग्राफी का इस्तेमाल किया है. 



जितना प्यारा वीडियो, यूजर्स के रिएक्शन भी उतने ही प्यारे
इस वीडियो के जरिए एमपी का टूरिज्म डिपार्टमेंट अपने राज्य में इमारतों और लोगों के दिलों की सुंदरता को आसान और प्यारे तरीके से दिखाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को एक कैप्शन भी दिया गया है, 'चलो मध्य प्रदेश के रास्तों पर घूम आते हैं. एक दिन के लिए हम भी बच्चे बन जाते हैं'. दर्शकों को पर्यटन विभाग की यह कोशिश बेहद पसंद आ रही है. एमपी टूरिज्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए गए इस वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं, इस नए वीडियो के साथ लोग 2016 में जारी हुए पुराने वीडियो को भी याद कर रहे हैं.


'ओल्ड बट गोल्ड' है यह सॉन्ग
इस वीडियो ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, 'हमारे अंदर के बच्चे को हमेशा खुश रहने के लिए रहने दें.' वहीं, एक और यूजर ने कहा कि ऐसा प्यारा वीडियो देखकर एमपी आने का मन हो गया. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, 'ओल्ड बट गोल्ड'


यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल का राजा अपने बच्चों के साथ सड़क पर कर रहा तफरी, वीडियो हुआ वायरल