Bhopal Weather News: मध्य प्रदेश में 24 घंटे से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इसके अलावा कई जिलों में तो बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं. मौसम विभाग द्वारा बताए गया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में ओडिशा पोस्ट में बने डिप्रेशन के बाद अब उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है. जिसके चलते रविवार से दिन और रात बारिश का दौर जारी हैं. तेज बारिश के चलते नर्मदा, बेतवा, पार्वती नदी उफान पर हैं. वहीं तवा ,केरवा, भोपाल सहित तमाम डेमों के गेट खोल दिए गए हैं. कई जिलों में आफत की बारिश से निचली बस्तियों के लोगों में चिंता सता रही है. लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में पानी भरा गया है.
21 जिलों में हो रही है तेज बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में तेज बारिश हो रही है. जिससे जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. बता दें कि 24 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन प्रभावित है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. नागरिकों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होने वाली सभी गतिविधियों को स्थगित कर दें. बारिश और बहते हुए पानी से बचें.
Indore News : जलजमाव से इंदौर में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह
मध्य प्रदेश में कहां कितनी हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर जबलपुर उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के चलते भोपाल के बड़े तालाब में जलस्तर बढ़ने से क्रूज डूब गया. सीहोर जिले में जिला मुख्यालय से दर्जनों गांव का सड़क संपर्क टूट गया. इंदौर जबलपुर हाईवे नसरुल्लागंज के पास पांडा गांव पुल पर पानी आने से सड़क संपर्क टूट गया है.
सीएम ने की जनता से अपील
वहीं मुख्यमंत्री ने सभी मध्य प्रदेश की जनता से अपील की है. सीएम ने कहा कि आपका सहयोग चाहता हूं कि अतिवृष्टि के दौरान सतर्क रहें, ऐसे स्थानों पर ना जाएं जहां जलभराव की स्थिति बनती है. नदी, तालाब, डैम इत्यादि स्थानों पर भी जाने से बचें. प्रशासन ने जो निर्देश जिलों में जारी किए हैं उन्हें माने और प्रशासन का सहयोग करें. विगत दो दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है. भोपाल, गुना, रायसेन, सागर, जबलपुर सहित अनेक जिलों में लगातार वर्षा हो रही है. प्रदेश के समस्त जिला प्रशासन को अतिवृष्टि में अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं. प्रदेश में अतिवृष्टि के दौरान स्थिति नियंत्रण में है.