MP Weather: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश भर के 25 जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाडी को चक्रवाती सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को ग्वालियर इंदौर उज्जैन सहित कई शहरों में तेज बारिश का अनुमान है, जबकि भोपाल और जबलपुर में रिमझिम बारिश होगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है, इसलिए बारिश हो रही है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज आगर मालवा, उज्जैन, शाजापुर भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया,सीहोर छतरपुर, टीकमगढ, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अनुमान है. जबकि सागर, रीवा, शहडोल में बारिश गिरने के भी आसार है.
शिवपुरी में हुई पांच इंच बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पांच इंच बारिश दर्ज की गई है. इनमें सबसे ज्यादा शिवपुरी जिले में बारिश हुई है. यहां 24 घंटे में पांच इंच बारिश हुई है. इसके अलावा इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, नौगांव, खरगोन, खंडवा, नरसिंहपुर, सीहोर, सतना, उमरिया, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, बैतूल, खजुराहो और जबलपुर में भी बारिश हुई है.
24 तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में आगामी 24 अक्टूबर तक बारिश के आसार है.आज नौ अक्टूबर को ग्वालियर, बुंदेलखंड, भोपाल और नर्मदापुरम में बारिश का अनुमान है. जबकि 9 से 12 अक्टूबर तक भोपाल नर्मदापुरम ग्वालियर इंदौर और महाकौशल 12 से 15 अक्टूबर तक बुंदेलखंड.भोपाल इंदौर नर्मदापुरम रायसेन, विदिशा बैतूल, खंडवा में हल्की और तेज बारिश, 15 से 18 अक्टूबर तक गुना, अनूपपुर, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर में बारिश होगी.
बारिश के चलते किसान की सोयाबीन की फसलें हुई बर्बाद
पिछले दो दिन से मौसम ने फिर करवट ली और बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. दो दिनों से बारिश अपना कहर दिखा रही है. इस दौरान सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में जिन किसानों ने फसल की कटाई कर सूखने के लिए खेतों में डाल रखा था उन्हें तो नुकसान हुआ ही है. साथ ही अभी तक खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी हानि पहुंची है. सीहोर जिले में किसान बड़े स्तर पर सोयाबीन की खेती करते हैं. ऐसे में इन किसानों के लिए बारिश एक आफत बनकर सामने आई है.
किसान रामचरण ने बताया कि उनके पास पांच एकड़ जमीन है. पूरा परिवार खेती पर आश्रित है. 2 दिन से बारिश के चलते कटी सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. एक लाख रुपये खर्च हुआ था. वह भी नहीं निकल पाएगा और पहले से ही बैंक का कर्ज है. अब यह मौसम की मार से हम बहुत ही परेशान हैं. सरकार कोई सुध नहीं ले रही, ना ही कोई पटवारी तहसीलदार खेतों में सर्वे करने आया है.
MP: 7 नवंबर से शराबबंदी को लेकर अभियान चलाएंगी उमा भारती, इस दौरान नहीं जाएंगी घर