MP Weather News: मध्य प्रदेश के 8 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि तीन संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश और कुछ जिलों में बाढ़ की भी संभावना जताई जा रही है. इन सबके बीच अभी भी मध्य प्रदेश में 5 जिले ऐसे हैं जहां पर सूखा पड़ा है. 


इन जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजगढ़ जिले को लेकर भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के उपनिदेशक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इसी तरह विदिशा, रायसेन, सीहोर भोपाल जिले में भी ऑरेंज अलर्ट है. मध्य प्रदेश के चंबल, जबलपुर और सागर संभाग में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 


इन जगहों पर सामान्य से कम बारिश
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात भी निर्मित हो सकते हैं. हैरत की बात तो यह है कि अभी भी मध्य प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा दतिया और अलीराजपुर में अभी भी सूखा है. सिंगरौली में जहां सामान्य से 23% मिमी कम बारिश हुई है, वहीं सीधी में 33, रीवा में 30, दतिया में 32, अलीराजपुर में 28% कम बारिश हुई है. 


भोपाल, राजगढ़ सहित चार जिलों में अधिक बारिश
मध्य प्रदेश के राजगढ़ भोपाल बेतूल और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां पर सामान्य से 60% से अधिक बारिश हुई है. इनमें भोपाल में 81% मिमी तक अधिक बारिश हुई है. जिन जिलों में 20 से 60% अधिक बारिश हुई है, उनमें नीमच, शिवपुर, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, आगर मालवा, शाजापुर, सीहोर, इंदौर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, सिवनी जिले शामिल है. 


ये भी पढ़ें-


Indore News: फर्जी एडवाइजरी के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली महिला कंपनी संचालक गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी



Jabalpur Mosquito Diseases: जबलपुर में पैर पसार रहा है डेंगू, मलेरिया और चुकनगुनिया, डेढ़ माह में मिले 45 मरीज