MP Metro Rail recruitment 2024: मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) अब विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. ऐसे में नोटिफिकेशन के बाद अब एक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमे कहा गया है कि प्रदेश में कुछ अनधिकृत व्यक्ति हैं, जो एमपी मेट्रो के एचआर बनकर घोटाला कर रहे हैं. मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि गलत इरादे वाले अनधिकृत व्यक्ति एमपीएमआरसीएल के एचआर प्रतिनिधि बनकर फर्जी भर्ती अभियान चला रहे हैं.


अधिकारियों ने कहा कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी धोखे से बचने के लिए सिर्फ हमारी अधिकृत एमपीएमआरसीएल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल से आधिकारिक अपडेट और अनाउंसमेंट पर ही भरोसा करें. मेट्रो विभाग की एडवाइजरी में बताया गया कि कुछ लोग अनुचित-अनैतिक साधनों का उपयोग करके एमपी मेट्रो में नौकरी देने के झूठे वादों से उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.


मेट्रो कॉरपोरेशन ने क्या कहा?
मेट्रो कॉरपोरेशन ने एडवाइजरी में कहा कि एमपीएमआरसीएल ने अपनी ओर से भर्ती के लिए किसी एजेंसी या कोचिंग सेंटर की नियुक्ति नहीं की है. भर्ती संबंधी सभी अधिसूचनाएं केवल निगम की वेबसाइट पर अपडेट की जाती है. कॉरपोरेशन ने जनता से अनुरोध किया कि वो मेट्रो की ओर से किसी भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा किए गए ऐसे किसी भी झांसे का शिकार न बनें.


दरअसल, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा हाल ही में मेट्रो रेल में विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए थे. जिसमें सहायक प्रबंधक, उप महाप्रबंधक, संयुक्त महाप्रबंधक और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जैसे पद शामिल थे. इसके लिए मेट्रो रेल में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं. इस बीच जानकारी आ रही है कि कुछ ठग बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें - Bhojshala News: भोजशाला में मंदिर या मस्जिद? ASI की सर्वे रिपोर्ट पर एमपी हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई