MPMRCL Recruitment 2021: मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना युवाओं से लेकर स्किल्ड बेरोजगारों के लिए करियर के बेहतर अवसर लेकर आई है. दरअसल, ये पहली बार हो रहा है कि जब पारदर्शिता के साथ परियोजना के तहत भर्ती के अवसर खुले हैं. मेट्रो परियोजना की वेबसाइट के जरिये मेट्रो रेल में असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य पदों को लेकर भर्ती के अवसर दिए गए, जिसके लिए युवा 12 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited) में असिस्टेंट मैनेजर मैनेजर डीजीएम सीनियर डीजीएम और एजीएम के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गए थे. उम्मीदवारों की इन पदों पर प्रतिनियुक्ति या संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी.


जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.mpmetrorail.com) पर भोपाल मेट्रो रेल परियोजना और इंदौर मेट्रो रेल परियोजना में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है और इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे.


इन पदों पर होगी भर्ती 


मेट्रो परियोजना के साथ करियर की संभावना तलाश रहे इच्छुक युवा और बेरोजगार उम्मीदवार आवेदन के लिए एमपीएमआरसीएल (MPMRCL) की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर करियर सेक्शन पर जाएं. जहां भर्ती लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक कर नीचे एप्लीकेशन पेज पर जाकर संबंधित पद को चुनकर मांगे गये विवरण को भरकर एप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर टेलीकम्यूनिकेशंस, असिस्टेंट मैनेजर सिग्नलिंग, मैनेजर आईटी, ट्रैक्शन मैनेजर, मैनेजर टेलीकम्यूनिकेशंस मैनेजर सहित डीजीएम टेलीकम्यूनिकेशंस, सीनियर डीजीएम और एजीएम पदों पर भर्ती की जानी है.


ये भी पढ़ें :-


MP में नाम बदलो अभियान! हबीबगंज रेलवे स्टेशन से लेकर मिंटो हॉल तक, दस दिन में इन 7 जगहों का हुआ नाम परिवर्तन


MP Road Accident: देवास और रतलाम में भीषण सड़क हादसा, जल्दबाजी के चक्कर में दो लोगों की गई जान, 3 घायल