MP Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में महंगाई का झटका, दूध संघ ने 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम
मध्य प्रदेश में दूध संघ ने चार रुपए प्रति लीटर दूध की कीमत बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमत 1 सितंबर 2022 से लागू हो गई. दूध का भाव बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है.
![MP Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में महंगाई का झटका, दूध संघ ने 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम MP Milk Union increased by 4 Rs per liter in Milk price after Mother Dairy Amul and Sanchi ANN MP Milk Price Hike: मध्य प्रदेश में महंगाई का झटका, दूध संघ ने 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/d500d40fc16e3c4aae67f6cd02528d391662043449352211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Milk Price Hike in MP: मध्य प्रदेश में दूध संघ (Milk Union) ने भी महंगाई का झटका दिया है. आज 1 सितंबर 2022 से प्रति लीटर 4 रुपए दूध का दाम बढ़ गया है. दैनिक जीवन में बहुउपयोगी दूध का दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है. बता दें कि अमूल-मदर डेयरी के बाद सांची दूध की कीमत पहले ही बढ़ा दी गई है. बढ़ती हुई महंगाई के कारण आम आदमी पहले ही बहुत परेशान है. अब दूध संघ ने भी दूध के दाम बढ़ाकर इंदौर शहरवासियों को बड़ा झटका दिया है. दूध की बढ़ी कीमत पर दूध संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने मजबूरी गिनाई.
दूध संघ ने बढ़ाए प्रति लीटर चार रुपए दूध के दाम
मथुरावाला कहा कि पशुओं के आहार की कीमत लगातार बढ़ रही है. पशुओं को आहार के रूप में दिया जाने वाला भूसा, सोयाबीन, फली और चापड के दाम दोगना बढ़ गए हैं. किसानों के घर रखा हुआ पशु आहार बारिश की वजह से पूरी तरह नष्ट हो चुका है. मवेशी पालकों के कई मवेशी बाढ़ में बह चुके हैं. यही वजह है कि आज 5 रुपए किलो मिलने वाला पशुआहर 10 रुपए किलो बिक रहा है.
Sehore News: सिहोरा में मूंग खरीदने हो रही आनाकानी, नाराज किसानों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों पर पड़नेवाला है असर
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 60 हजार से 70 हजार में मिलने वाली भैंस की बाजार में कीमत 1 लाख रुपए हो चुकी है. बढ़ती हुई महंगाई के चलते अब दूध किसानों को 4 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर ज्यादा मिलेगा. ग्राहकों से प्रति लीटर दूध पर 4 रुपए ज्यादा लिए जायेंगे. आज से 50 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला दूध 54 रुपए में मिलेगा. 54 रुपए प्रति लीटर मिलने वाले दूध को अब ग्राहक 58 रुपए में खरीदेंगे. बढ़ती महंगाई के बीच दूध का भाव बढ़ने से बच्चों, बुर्जुर्गो और मरीजों पर भी खासा असर पड़नेवाला है.
MP News: बाढ़ और बारिश से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ा असर, नेत्रदान सहित इन अभियानों की तारीख बढ़ी आगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)