Dewas News: डंपर पर कार्रवाई हुई तो ट्रैक्टर लेकर निकले रेत माफिया, खनिज विभाग ने 6 को पकड़ा
Dewas Illegal Sand Transportaion: खनन माफियाओं और रेत के अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए देवास जिला प्रशासन एक्शन मोड है. इस मामले में बीते दिनों प्रशासन ने 50 से अधिक डंपर जब्त किए हैं.
Dewas News Today: खनिज माफिया पर लगाम लगाने के लिए देवास प्रशासन एक्शन मोड में है. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खनिज विभाग ने पिछले कुछ दिनों में 50 से ज्यादा रेत के डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ा है.
इसके बाद जिला प्रशासन और खनिज विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से अवैध परिवहन शुरू कर दिया है. अब देवास के खनिज विभाग ने ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में खनिज विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन ट्रैक्टरों को पकड़ा है.
जिला कलेक्टर ने कार्रवाई पर क्या?
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा लगातार अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 50 डंपर पकड़े गए हैं जो कि ओवरलोड थे. इसके बाद यह शिकायत सामने आ रही थी कि कुछ लोग ट्रैक्टर से भी खनिज का अवैध परिवहन कर रहे हैं.
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि खनिज विभाग को अवैध रूप से ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए. खनिज निरीक्षक राजकुमार बराठे ने बताया कि खातेगांव और कन्नौद में 6 ट्रैक्टर ट्रालियों पकड़ा गया है, जिस पर अवैध रूप से बालू रेत का परिवहन किया जा रहा था.
ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रुप से होता है रेत का परिवहन
सभी ट्रैक्टर को जब्त कर कन्नौद और खातेगांव थाने में खड़ा करवा दिया गया है. खनिज अधिकारी राजकुमार बराठे ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्राली का उपयोग कृषि कार्य के लिए होता है. मगर बालू रेत माफिया इसका उपयोग अवैध रूप से रेती का परिवहन करने में भी करते हैं.
उन्होंने बताया कि बालू रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली से 8 मीटर तक अवैध रूप से रेत ले जाते हैं. ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से ओवरलोड रेती भरकर सड़क पर दौड़ने वाले ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: Dewas News: डंपर पर कार्रवाई हुई तो ट्रैक्टर लेकर निकल रेत माफिया, खनिज विभाग ने 6 को पकड़ा