एक्सप्लोरर
MP NEWS : उज्जैन रेत मंडी में खनिज विभाग का छापा, शिप्रा नदी की अवैध रेत से लदीं 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त
मध्य प्रदेश में रेत खनन पर रोक के बावजूद अवैध रूप से रेत खनन जारी है.शिप्रा नदी से रेत निकाल कर माफिया अवैध कारोबार से पैसे बनाने में जुटे हुए हैं. खनिज विभाग के अधिकारियों ने उनपर कार्रवाई की है.
![MP NEWS : उज्जैन रेत मंडी में खनिज विभाग का छापा, शिप्रा नदी की अवैध रेत से लदीं 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त MP Mineral department raids Ujjain sand market, 9 tractor trolleys seized illegal sand from Shipra river ann MP NEWS : उज्जैन रेत मंडी में खनिज विभाग का छापा, शिप्रा नदी की अवैध रेत से लदीं 9 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/f13948c073f366eddfbc570e961a45c11675428460454648_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(उज्जैन रेत मंडी से जब्त की अवैध रेत वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियां, फोटो क्रेडिट- विक्रम सिंंह जाट)
MP NEWS : माफिया के खिलाफ खनिज विभाग अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. खनिज विभाग के अधिकारियों ने उज्जैन की रेती मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं. इन ट्रैक्टर ट्रालियों में शिप्रा नदी से निकाली गई रेत को लाकर बेचा जा रहा था. शिप्रा नदी से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है.
रेत निकालने पर लगी हुई है पूरी तरह रोक
खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन के आसपास सभी नदियों से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है. सरकार ने नदियों से रेत निकालने के लिए कोई भी खदान आवंटित नहीं की है. इसके बावजूद शिप्रा नदी से रेत निकालकर बाजार में बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत के आधार पर उज्जैन के आगर मार्ग पर स्थित रेती मंडी में छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान 9 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है. सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में नदी से निकाली गई रेत मिली है. पूर्व में उज्जैन में नदी से रेत निकालने को लेकर सरकार की ओर से खदान आवंटित की जाती थी लेकिन फिलहाल इस आवंटन पर पिछले कई सालों से रोक लगी है. इसके बाद भी बाजार में लगातार नदी से निकलने वाली रेत लाई जा रही थी. सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर केस बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा. इन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगेगा.
उज्जैन में लगातार हो रही है कार्रवाई
खनिज अधिकारी संजय सोलंकी ने बताया कि उज्जैन में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना रॉयल्टी खनिज के परिवहन को लेकर भी सख्त कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों उज्जैन जिले के नागदा में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई थी. इस बार फिर कार्रवाई हुई है. दरअसल ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग किसानी कार्य के लिए होना चाहिए, मगर कई लोग नियम के विरुद्ध ट्रैक्टर ट्रॉली से खनिज का परिवहन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें :-MP: खनिज के अवैध कारोबार को रोकने के लिए यूपी का मॉडल अपनाएगी एमपी सरकार, बॉर्डर पर लगेंगे ई- चेक गेट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)