MP NEWS : माफिया के खिलाफ खनिज विभाग अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. खनिज विभाग के अधिकारियों ने उज्जैन की रेती मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए 9 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं. इन ट्रैक्टर ट्रालियों में शिप्रा नदी से निकाली गई रेत को लाकर बेचा जा रहा था. शिप्रा नदी से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है. 

 

रेत निकालने पर लगी हुई है पूरी तरह रोक

 

खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन के आसपास सभी नदियों से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है. सरकार ने नदियों से रेत निकालने के लिए कोई भी खदान आवंटित नहीं की है. इसके बावजूद शिप्रा नदी से रेत निकालकर बाजार में बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत के आधार पर उज्जैन के आगर मार्ग पर स्थित रेती मंडी में छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान 9 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है. सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में नदी से निकाली गई रेत मिली है. पूर्व में उज्जैन में नदी से रेत निकालने को लेकर सरकार की ओर से खदान आवंटित की जाती थी लेकिन फिलहाल इस आवंटन पर पिछले कई सालों से रोक लगी है. इसके बाद भी बाजार में लगातार नदी से निकलने वाली रेत लाई जा रही थी. सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर केस बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा. इन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगेगा. 

 

उज्जैन में लगातार हो रही है कार्रवाई

 

खनिज अधिकारी संजय सोलंकी ने बताया कि उज्जैन में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिना रॉयल्टी खनिज के परिवहन को लेकर भी सख्त कार्रवाई हो रही है. पिछले दिनों उज्जैन जिले के नागदा में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई थी. इस बार फिर कार्रवाई हुई है.  दरअसल ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग किसानी कार्य के लिए होना चाहिए,  मगर कई लोग नियम के विरुद्ध ट्रैक्टर ट्रॉली से खनिज का परिवहन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.