Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों के साथ छल का आरोप लगाया था. वहीं अब प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर पलटवार किया है. इसके साथ ही मंत्री ने एमपी में खाद की कमी की वजह यूक्रेन-रूस का युद्ध बताया है.
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने माना है कि मध्य प्रदेश में खाद की कमी है. हालांकि, इस कमी के पीछे उन्होंने यूक्रेन-रूस के युद्ध को जिम्मेदार ठहराया है. कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का कहना है कि "रूस-यूक्रेन-युद्ध की वजह से खाद आने में 15 से 20 दिन लग रहे हैं. फिर भी मध्य प्रदेश में किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार किसानों के लिए खाद समय पर पहुंचाने का काम कर रही है."
किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस- कंसाना
मंत्री कंसाना ने प्रदेश में खाद की कमी को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्री कंसाना ने कहा, कांग्रेस के मित्र झूठ बोलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री मध्य प्रदेश में खाद का स्टॉक कितना है, सोयाबीन के कितने रजिस्ट्रेशन हुए ये सब नहीं बता पाए.
कांग्रेस ने बोला था हमला
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा था कि बीजेपी सरकार भले ही किसान हितैषी होने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि न तो समय पर खाद दे पा रही है और न ही गुणवत्तायुक्त बीज, न तो पर्याप्त डीएपी है और न ही एनपीके मिल रहा है. किसान डीएपी मांग रहा है तो उसे जबर्दस्ती एनपीके पकड़ाया जा रहा है. किसान और उसका परिवार खाद के लिए रतजगा कर रहा है. नकद खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है.