Ujjain Master Plan News: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण (Mahakal Temple Expansion) के बाद अब जल्द उज्जैन का नया मास्टर प्लान लागू होगा. उज्जैन पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मास्टर प्लान के संकेत दिए हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन का नया मास्टर प्लान सरकार के पास पहुंच चुका है. सरकार से मंजूरी के बाद जल्द नया मास्टर प्लान लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान तैयार करते वक्त जनप्रतिनिधियों और लोगों के सुझावों को ध्यान में रखा गया है. मास्टर प्लान लागू करने के लिए कई बार मैराथन बैठक भी हो चुकी है.


उज्जैन का मास्टर जल्द लागू होगा


अधिकारियों का कहना है कि लगभग 8 महीने से सरकार के पास उज्जैन का मास्टर प्लान पेंडिंग है. नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से संकेत मिलने के बाद मास्टर प्लान की सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बाद उज्जैन का नया मास्टर प्लान भी लागू हो जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना का काम मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए किया गया है. साल 2028 में सिंहस्थ महाकुंभ (Simhastha Kumbh Mela) का आयोजन होना है.


PM Modi Ujjain Visit: 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं पीएम मोदी, पढ़िए कार्यक्रम की पूरी जानकारी


 नगरी प्रशासन मंत्री ने दिया संकेत


महाकुंभ में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु शिरकत करने धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचते हैं. सिंहस्थ महाकुंभ की 4 साल पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. मास्टर प्लान लागू होने के बाद सिंहस्थ महापर्व की तैयारियां शुरू होगी. नया मास्टर प्लान लागू होने के बाद शहर का आवासीय इलाका भी बढ़ेगा. इससे उज्जैन का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा. मास्टर प्लान में ट्रांसपोर्ट, उद्योग आदि के लिए भी स्थान आरक्षित रखा गया है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक अब आने वाले 50 सालों तक महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


Video: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच अधिकारी को कहा- जाओ तुम्हें सस्पेंड करता हूं