Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दौरे ने प्रदेश की सियासी हलचल बढ़ा दी है. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने जबानी हमला बोलते हुए कहा कि दोनों भाई- बहन ने सिर्फ झूठ बोलने का काम किया है. भूपेंद्र सिंह ने सागर में मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने 5 अक्टूबर 2018  मां नर्मदा किनारे कसम खा कर कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 10 दिन में 2 लाख किसानों के कर्ज माफ कर देंगे, अन्यथा सीएम बदल देंगे. उन्होंने मंच से  दिन गिनाते हुए कहा था कि सीएम के कान पकड़कर हटा देंगे. 


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस वादे के बाद प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी, लेकिन  दस दिन में किसानों का कर्ज माफ नही हुआ और न ही सीएम को हटाया गया. प्रदेश के  11 लाख किसान डिफाल्टर हो गए. उन्होंने कहा कि अब सीएम शिवराज ने यह निर्णय लिया है कि डिफाल्टर किसानों के 2 हजार करोड़ की राशि भरेंगे. इससे 11 लाख किसान कर्ज माफी या ओवर् डयू से मुक्त होंगे.


एमपी की जनता अब दोबारा धोखा नहीं खाएगी- भूपेंद्र सिंह


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जबलपुर में प्रियंका गांधी आई हैं, मां नर्मदा किनारे झूठे वादे कर रही है. पहले 2018 में राहुल ने और अब 2023 में प्रियंका गांधी चुनावी ढोंग, चुनावी हिदुत्व और पूजा अर्चना कर रही हैं, इनकी धर्म में सिर्फ चुनावी आस्था है. भूपेंद्र सिंह ने कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद चुनावी वादे पूरे नहीं करने के भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनावी वादे पूरा कर रही है. दोनों भाई बहन झूठ बोलने का काम कर रहे हैं, एमपी की जनता अब दोबारा धोखा नहीं खाएगी.


कर्नाटक और हिमाचल के वादों में जोड़ी शर्ते- भूपेंद्र सिंह


कांग्रेस की सरकारों पर आरोप लगाते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि कर्नाटक और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जो वादे किए थे वो पूरा नहीं कर पा रहे हैं. चुनावों जो भी घोषणाएं की उनमें शर्ते लगाने का काम किया है. इन राज्यों में लोगो को लाभ नहीं मिल रहा है. यहां बिजली की दर बढ़ा दी गई. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लाडली बहना के माध्यम से प्रदेश खाते में 1500 करोड़ की राशि जारी की गई. इससे बहनों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है. कांग्रेस झूठे वादे करती है. एमपी की जनता सब जानती है. जनता आगे अब धोखा नहीं खाएगी.


ये भी पढ़ें


Watch: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर