Kailash Vijayvargiya Hindi News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने देश में बढ़ती उम्रदराज आबादी पर चिंता जताते कहा कि दो से ज्यादा बच्चे वाले ही चुनाव लड़ पाएंगे. नायडू के बयान को लेकर कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश को बहुत बदलाव की जरूरत है और अगर चंद्रबाबू नायडू ऐसा कुछ करते हैं तो मेरा मानना है कि यह सुधार की दिशा में एक अच्छा कदम है.
क्या बोले थे चंद्रबाबू नायडू?
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि आंध्र प्रदेश में लोगों की बढ़ती औसत उम्र चिंता का विषय बन रहा है, इसलिए हर परिवार को कम से कम दो बच्चे या उससे ज्यादा पैदा करने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे वही चुनाव लड़ पाएगा, जिसके दो या दो से ज्यादा बच्चे होंगे. उसकी सरकार जल्द ही ऐसा कानून लेकर आएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके राज्य के कई जिले ऐसे हैं जहां गांवों में सिर्फ बुजुर्ग ही बचे हैं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश में फर्टिलिटी रेट लगातार नीचे जा रहा है. देश में औसत प्रजनन दर 2.1 है तो वही साउथ के राज्यों में ये आकंड़ा गिरकर 1.6 पर पहुंच गया है. सीएम नायडू ने आगे कहा कि पहले जनसंख्या नियंत्रण की बात की जा रही थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह चीन और जापान समेत यूरोप के कई देश बुढ़ापे की समस्या से जूझ रहे हैं. वैसे ही राज्य और देश के लिए खतरा हो सकता है.
देश में लगातार घट रही युवा आबादी
केंद्र की यूथ इन इंडिया-2022 रिपोर्ट के मुताबिक साल 2036 तक देश में 34.55 करोड़ आबादी ही युवा होगी. इस अभी 47 प्रतिशत से ज्यादा है. अभी देश में 15 से 25 साल की बीच के 25 करोड़ युवा हैं. लेकिन, आने वाले 15 सालों में यह तेजी से गिरेगी.
यह भी पढ़ें: आदिवासी वोटबैंक तय करता है कौन होगा विजयपुर विधायक, रामनिवास रावत का रहा है गढ़