Kailash Vijayvargiya News: महाराष्ट्र में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने हाल में कहा कि वह आगे विधायक और सांसद का चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. इस पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आ रही है. अब बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दावा किया कि चुनाव के वक्त वह इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इमोशनल कार्ड खेला था. उन्होंने फिर चुनाव के समय ऐसा किया है और बाद में राजनीति करते हैं.''
शरद पवार ने चुनाव ना लड़ने पर कही थी यह बात
शरद पवार ने मंगलवार को कहा था, ''मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं अब सरकार में नहीं हूं. मेरे राज्यसभा के कार्यकाल का डेढ़ साल अभी बाकी है. इसके बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं. इस पर मुझे विचार करने की जरूरत है. मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने चौदह चुनाव लड़े हैं.'' शरद पवार ने आगे कहा, ''मुझे अब एमएलए नहीं बनाना, एमपी नहीं बनना, मुझे लोगों के सवाल हल करने है. अगर हमारे विचारों की सरकार आती है तो सरकार के पिछले हम मजबूती से खड़े रहेंगे.''
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी ने हाल में कहा था कि हम आरक्षण से 50 प्रतिशत के बैरियर को हटा देंगे. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''राजनीति और नौटंकी अलग-अलग चीज है. नौटंकीबाज राजनीति में सफल नहीं हो सकते. राजनीति गंभीर विषय है, राहुल जी में गंभीरता नहीं दिख सकती. इसलिए जनता ने उन्हें नेता स्वीकार नहीं किया है. हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं लेकिन राहुल गांधी समाज को तोड़ना चाहते हैं. वह जाति जनगणना पर राजनीति कर रहे हैं."
वहीं, मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण बढ़ाने के विषय में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''हम हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं. 2014 से ही हमने महिलओं के लिए आरक्षण बढ़ा दिया है. हमारे लिए महिलाएं सम्माननीय हैं लेकिन विपक्ष के लिए महिलाएं आइटम हैं.''
ये भी पढ़ें- MP: पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाने वाले फैजान ने दूसरी बार तिरंगे को दी सलामी, कहा- 'मुझे मेरे देश से कोई...'