Kailash Vijayvargiya On Indore Police: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपने गृहनगर इंदौर की पुलिस पर भरोसा नहीं है. मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव से भोपाल से पुलिस की स्पेशल टीम बनाने की मांग की है. दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने शहर में नशे की समस्या उठाई और पुलिस को सख्त निर्देश देने की मांग की.
उनके इस बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कुणाल चौधरी ने डीजीपी से मांग की है कि वो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से सख्ती से पूछताछ करें.
डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री विजयवर्गीय ने नशे पर कार्रवाई को लेकर सीएम के सामने इंदौर पुलिस को दो टूक शब्दों में कहा कि मुझे इंदौर पुलिस पर भरोसा नहीं है. सीएम से अनुरोध किया है कि नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए भोपाल से स्पेशल टीम बनाकर यहां भेजें.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सीएम साहब इंदौर में ट्रैफिक जाम और ड्रग्स का कारोबार सबसे बड़ी समस्याएं हैं. पुलिस वाले चोर को पकड़ रहे हैं, लेकिन वो चोर की मां को नहीं पकड़ पा रहे हैं. प्रतापगढ़ से ड्रग्स आ रही है. मुझे इस कारोबार में लिप्त लोगों के नाम भी मालूम है. इस पर काबू पाने के लिए आपको सख्त निर्देश देने की जरूरत है. मिनी मुंबई के नाम से लोकप्रिय इंदौर में ड्रग्स नेटवर्क तोड़ने के लिए भोपाल से स्पेशल टीम बनाकर यहां भेजें.
कांग्रेस का विजयवर्गीय पर पलटवार
मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि एमपी के कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि नशे के सौदागरों की उन्हें जानकारी है. मेरा सवाल है कि अगर मंत्री को पूरा पता है तो कई घर जो बर्बाद हो रहे हैं, जिनके परिवार में पीढ़ियों का नाश हो रहा है. ऐसे परिवारों की बर्बादी को देखने का काम मंत्री कर रहे हैं.
डीजीपी साहब से सवाल है कि मप्र के मंत्री को इतनी बड़ी जानकारी है कि कौन नशे का सौदागर है, कौन उड़ता हुआ एमपी बना रहा है, तो क्यों नहीं उनसे सख्त तरीके से पूछताछ की जाए. कहीं बीजेपी नेताओं का ड्रग्स के सौदागरों से संबंध तो नहीं. विजयवर्गी जिस प्रतापगढ़ की बात कर रहे हैं, वहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. एमपी में भी बीजेपी की सरकार है. सरकार में बैंठे लोग मूकदर्शक बने बैठे हैं क्या?
CM मोहन यादव ने सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने वाले BJP विधायकों को किया तलब, जानें क्या कहा?