MP Assembly Election 2023: चुनावी साल में किसानों के लिए शिवराज सरकार की तरफ से लगातार खुशखबरी आ रही है. कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ऐलान किया है कि अब 10 मार्च तक फसलों का पंजीयन किया जाएगा. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि गेहूं, चना, सरसों, के पंजीयन की तारीख 25 फरवरी तय की गई थी. मध्यप्रदेश में विवाह समारोह और अन्य व्यवस्तताओं की वजह से ज्यादातर किसानों का पंजीयन नहीं हो सका है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पंजीयन की तारीख 10 मार्च तक बढ़ा दी गई है.


किसानों को 15 दिन का वक्त पंजीयन के लिए मिला


अब किसानों को और 15 दिन का वक्त पंजीयन के लिए मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार राई की फसल का भी पंजीयन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कृषि मंत्री के मुताबिक कई किसान पंजीयन कराते समय गलत फसल की जानकारी अंकित कर देते थे. फसलों के पंजीयन को सुधारने का भी मौका शिवराज सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में खुद को पहले किसान माना.


कृषि मंत्री ने शिवराज सरकार को बताया संवेदनशील


उन्होंने कहा कि किसान के बाद कृषि मंत्री हूं. कमल पटेल ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को पहले किसान बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नंबर दूसरा है. इस वजह से शिवराज सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. किसानों की परेशानी को देखते हुए पंजीयन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को तनिक भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार आपके साथ हर पल खड़ी है. कृषि मंत्री ने किसानों से पंजीयन जरूर करवाने की अपील की. शिवराज सरकार के फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिली है. 


Watch: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, मौत के मुंह से निकला चार साल का बच्चा, वीडियो वायरल