मंत्री करण सिंह वर्मा जहां पढ़े, उसी स्कूल में बस सेवा को दिखाई हरी झंडी, एक खुलासे से छात्र रह गए दंग
Karan Singh Verma News: राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा एक कार्यक्रम में शामिल होने अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर पहुंचे. जहां उन्होंने छात्रों को को मेहनत से पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया.
Ichhawar News today: मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपनी बातों को बेबाकी से रखते हैं. अपने सख्त लहजे और बेबाकी की वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपनी एक कमजोरी को बड़ी ही बेबाकी से सबके सामने बयान किया.
दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि वह गणित विषय में कमजोर हैं, इसलिए हिसाब किताब नहीं रख पाते. उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.
सीएम राईज स्कूल को 8 बसों की सौगात
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर स्थित सीएम राईज स्कूल पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्कूल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इछावर सीएम राइज स्कूल को सरकार जरिये 8 बसों की सौगात दी गई है.
फिलहाल ठेके पर 3 बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जिन्हें राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बसें गाजीखेड़ी से इछावर, नादान से इछावर, सेमली जदीद से इछावर के लिए चलेंगी.
जबकि 5 बसें आने के बाद वह रामनगर से इछावर, भाऊखेड़ी से इछावर, झालकी से इछावर, आर्या, देवरिया ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बस सुविधा मिल सकेगी.
'मेरा गणित विषय है कमजोर'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं जिस स्कूल में पढ़ा उसी स्कूल के विकास के लिए काम आ रहा रहा हूं. उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं यहीं इछावर में किराये का कमरा लेकर रहता था और पढ़ाई करता था.
मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि वह गणित में शुरू से ही कमजोर रहे हैं. इसलिए हिसाब- किताब जोड़ने में परेशान होती है. मंत्री वर्मा ने कहा कि मैं भी इसी शासकीय स्कूल में पढ़ा हूं. मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि जिस स्कूल से मैंने शिक्षा प्राप्त की है, आज उसी स्कूल के विकास कार्यों की हरी झंडी दिखाने का मौका मिला है. आप सभी को उज्जवल भविष्य की बधाई देता हूं.
'हमने अभावों में की पढ़ाई'
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने पुरानी यादों को सुनाते हुए छात्रों को बताया कि जब हम पढ़ते थे, तब स्कूल में सुविधा नहीं थी. बहुत अभावों में हमने पढ़ाई की है, लेकिन आज प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में भरपूर सुविधाएं हैं.
छात्रों को करण सिंह वर्मा ने सलाह दी है कि सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए. स्कूल में परिवहन सेवा का शुभारंभ होने से स्कूल आने और जाने में विद्यार्थियों को आसानी होगी. यह परिवहन सेवा निशुल्क है.
ये भी पढ़ें: एमपी में डिजिटल भुगतान से रेलवे का सफर हुआ सुहाना! रतलाम रेल मंडल ने सभी स्टेशन पर लगाए QR कोड