MP News: इंदौर में आए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने बिहार के शिक्षा मंत्री के राम चरित मानस पर दिए गए विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह केवल अल्पसंख्यक वोटों के लिए इस तरह की बयानबाजी करते हैं. इनका हिसाब जनता चुकता करेगी. 


'गौरवशाली इतिहास के बारे में अभद्र टिप्पणी'
दरअसल, देशभर में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर दिए गए बयान का विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि स्वयं शिक्षा मंत्री होने के बावजूद भगवान राम पर इस तरह की विवादित टिप्पणी देते हैं, जो अशोभनीय है. मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह केवल वोटों के लालच में हमारे गौरवशाली इतिहास के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं. मैं उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं.


'किसी भी धर्म की आस्था के खिलाफ बोलना गलत'
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि संविधान के अंतर्गत शपथ ली जाती है. उस सविधान में भगवान राम के राज्याभिषेक वाला चित्रण होता है. देश दुनिया में भगवान राम को सभी हिन्दू लोग आस्था का केंद्र मानते हैं. उन्होंने कहा कि केवल भगवान राम ही नहीं, बल्कि दुनिया के किसी भी धर्म के आस्था के केंद्र के विषय में इस तरह की विवादित टिप्पणी देना सही नहीं मानता हूं. 


बिहार शिक्षा मंत्री ने अभी तक नहीं मांगी माफी
हालांकि अभी तक बिहार के शिक्षा मंत्री ने अपने इस बयान पर एक बार भी खेद प्रकट नहीं किया है. इस पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बात से उनका चरित्र उजागर होता है कि उनमें ओवैशी कल्चर आ गया है और इनका हिसाब आगामी चुनाव में जनता चुकता करेगी.


यह भी पढ़ें: जब हुआ कांग्रेस को छोड़कर BJP में आने का जिक्र, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 'मैं हमेशा या तो...'