मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान की बन गई बात? रात तक चली बैठक के बाद ऐसा था रिएक्शन
Nagar Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग दिया है. यह विभाग पहले मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था. इसी वजह से नागर ने खुले तौर पर नाराजगी जताई.
![मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान की बन गई बात? रात तक चली बैठक के बाद ऐसा था रिएक्शन MP minister nagar singh chouhan meets CM Mohan Yadav ANN मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान की बन गई बात? रात तक चली बैठक के बाद ऐसा था रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/7388d9531b8da84bb8e2ea21fde3f30e1721801261757124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagar Singh Chouhan News: मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण विभाग जाने के बाद से नाराज नजर आ रहे हैं मंत्री नागर सिंह चौहान की संभवत: नाराजगी दूर हो गई है. यही कारण है कि बीती रात 12 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के साथ मंत्री नागर सिंह चौहान भी नजर आए. इस दौरान मंत्री नागर सिंह चौहान भी सीएम सहित अन्य नेताओं के साथ हंसते-खिलखिलाते नजर आए.
बता दें कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले मंत्री रामनिवास रावत को सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है. यह विभाग पहले मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था. उनका विभाग छिन जाने के बाद से ही मंत्री नागर सिंह चौहान खासे नाराज चल रहे थे. मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपनी सांसद पत्नी के साथ इस्तीफा देने तक की चेतावनी दे थी. लेकिन तीन दिन चले इस घटनाक्रम में बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है.
बगैर मुलाकात दिल्ली से लौटे
वन एवं पर्यावरण विभाग छिन जाने से मंत्री नागर सिंह चौहान सोमवार रात दिल्ली गए थे. इस दौरान उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करना थी, लेकिन वह उनसे नहीं मिल सके. हालांकि इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्षी वीडी शर्मा से मुलाकात हुई. मंत्री नागर सिंह चौहान मंगलवार को मध्य प्रदेश आए और रात में सीएम हाऊस पहुंचे. सीएम में रात 12 बजे तक बैठक चली, इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे.
मध्य प्रदेश के इकलौते नेता
बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्री नागर सिंह चौहान को बेहतर भविष्य का आश्वासन दिया गया है. उन्हें बताया गया कि वह मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे नेता है, जो स्वयं मंत्री हैं और पत्नी सांसद हैं. बता दें मंत्री नागर सिंह चौहान ने वन एवं पर्यावरण विभाग छिन जाने के बाद वह काफी नाराज हुए थे. उन्होंने स्वयं व पत्नी के इस्तीफे तक की चेतावनी दे डाली थी.
एमपी के मंत्री तुलसीराम सिलावट का एक्सीडेंट, कार ने मारी जोरदार टक्कर, कहा- 'भगवान ने बचाया'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)