'मेरे पिता मिनिस्टर हैं, मेरा क्या...', मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर दंपति को पीटने और धमकाने का आरोप
Bhopal Crime News: भोपाल में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर एक मीडियाकर्मी से विवाद होने के बाद एक दंपति को पीटने और धमकाने के आरोप लगाए गए हैं.
!['मेरे पिता मिनिस्टर हैं, मेरा क्या...', मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर दंपति को पीटने और धमकाने का आरोप MP Minister Narendra Shivaji Patel Son accused of Threaten and Beaten Bhopal Restaurant Owner ann 'मेरे पिता मिनिस्टर हैं, मेरा क्या...', मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे पर दंपति को पीटने और धमकाने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/4d9d9c8935ad35579fa9995e49188f4f1711863648061651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News Today: मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के बेटे पर एक दंपत्ति के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. आरोप है कि इस घटना के बाद मंत्री पुत्र ने पुलिस थाने में भी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.
लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है. घटना शाहपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार (30 मार्च) रात की है. रात करीब 10.30 बजे स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था.
बीच बचाव करने आए दंपती की पिटाई
ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी रुकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उनका विवाद हो गया. अभिज्ञान और उसके साथ मौजूद लड़कों ने विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी.
यह देख मेन रोड पर रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन अपनी पत्नी के साथ बाहर निकले और बीच बचाव करने लगे. आरोप है कि इससे नाराज होकर अभिज्ञान और उसके समर्थकों ने सोनू के साथ भी मारपीट की, जिससे सोनू के सिर पर चोट आई है.
'मेरे पिता हैं मंत्री, मेरा क्या...'
रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन की पत्नी अलीशा ने आरोप लगाया कि मारपीट होते देख मैं बीच बचाव करने पहुंची. इस दौरान मुझ पर भी हमला किया गया, यह देख मेरे पति भी आ गए. अभिज्ञान और उसके साथियों ने उनके सिर में रॉड मार दी.
महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट करते हुए अभिज्ञान जोर से चिल्लाते हुए बोल रहा था कि मेरे पिता मंत्री हैं, मेरा क्या बिगाड़ लेगी. अलीशा ने बताया कि कार में लड़कियां भी सवार थी, सभी लोग बाद में देख लेने की धमकी दे रहे थे.
पुलिसकर्मियों से भी विवाद
मारपीट की शिकायत करने सोनू अपनी पत्नी अलीशा के साथ थाने पहुंचे. बाद में अभिज्ञान भी पहुंच गया. थाने में भी उनके बीच विवाद हो गया. झगड़े में अभिज्ञान को भी चोट आई है.
रात करीब 1.25 बजे पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक अलीशा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की. इधर मंत्री पुत्र अभिज्ञान और उसके साथियों ने थाने में बताया कि अलीशा के पति डेनिस और उनके कर्मचारियों ने भी मारपीट की. इससे दो लोगों को चोट आई है. इन दोनों का भी मेडिकल कराया गया.
मंत्री जी भी पहुंचे थाने
मामलो की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल भी अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ शाहपुरा थाने पहुंच गए. नाराज मंत्री जी ने आला अधिकारियों से पुलिस के रवैये की शिकायत की.
पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)