MP News: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इंदौर कोर्ट में रेकी कर रही युवती की गिरफ्तारी मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गंभीर है और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करवा रही है. युवती से बरामद नकदी के संबंध में भी जांच जारी है.
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि सोनू मंसूरी नामक युवती को इंदौर कोर्ट में वीडियो बनाते गिरफ्तार किया गया है. युवती पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंध रखने का आरोप है.
प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से संबंध रखने के आरोप में महिला गिरफ्तार
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक प्रतिबंधित संगठन है. पुलिस ने सोनू के पास से कुछ नगदी भी बरामद की है. आशंका जताई जा रही है कि वीडियो बनाने के एवज में नगदी दी गई है. पूरा मामला गृह मंत्रालय ने संज्ञान में ले रखा है.
आरोपी युवती लॉ की स्टूडेंट भी बताई जा रही है. पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच साइबर सेल कर रही है. युवती के मोबाइल को खंगाला जा रहा है. मोबाइल का डाटा भी निकाला जा रहा है.
मामला संवेदनशील होने की वजह से नहीं दी जा रही आधिकारिक जानकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील होने की वजह से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी जा रही है. मामला 'पठान' फिल्म का विरोध करने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की जासूसी से जुड़ा हुआ है. 25 जनवरी को पठान फिल्म का शो बंद कराने सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
आरोपियों की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. सुनवाई के दौरान एक युवती वकील की ड्रेस में पहुंची और कोर्ट में चल रही सुनवाई और कार्यवाही के दस्तावेजों की वीडियोग्राफी और फोटो खींचने लगी.