Narottam Mishra on Shahrukh Khan: सेंसर बोर्ड की भूमिका में आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वैष्णो देवी (Vaishno Devi) दर्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि एक तरफ शाहरुख माता रानी के दर्शन करते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं को बिकनी में लाते हैं. एक दिवसीय इंदौर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा से फिल्म पठान (Pathaan) की सफलता की कामना करने शाहरुख खान के वैष्णो देवी जाने पर सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा कि पठान फिल्म के एक गाने "बेशर्म रंग" (Besharam Rang) में पहना गया कॉस्ट्यूम दूषित मानसिकता को दर्शाता है.
फिल्म 'पठान' के विवाद में कूदे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गाने पर एतराज जताते हुए गृहमंत्री ने फिल्म निर्माता और निर्देशक से बदलाव लाने की मांग की. उन्होंने पठान फिल्म की अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर कहा कि जेएनयू में टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन कर चुकी हैं. इसलिए मेरा मानना है कि गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के पहने गए कॉस्ट्यूम का रंग बदले जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गाने में पहनी गई वेशभूषा को नहीं बदले जाने पर मध्य प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा. उन्होंने शाहरुख खान के वैष्णो देवी दर्शन करने जाने को अच्छी बात बताते हुए कहा कि महिलाओं को बिकनी में लाना ठीक नहीं है.
कुछ दृश्य को नहीं हटाने पर प्रदर्शन रोके जाने का होगा फैसला
फिल्म पठान के विवाद में कूदे नरोत्तम मिश्रा पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया था. गौरतलब है कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज होते ही विवादित हो गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मुहिम छिड़ गई है. अब नरोत्तम मिश्रा भी फिल्म के कुछ दृश्य को नहीं हटाने पर मध्य प्रदेश में प्रदर्शन पर रोक की चेतावनी दे रहे हैं.